facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

इंटैक्स करेगी 6 अरब रु. का कारोबार

Last Updated- December 07, 2022 | 3:05 PM IST

पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, कंप्यूटर पेरिफरल्स और उपभोक्ता उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी इंटैक्स टेक्नोलॉजिज (इंडिया) लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में 600 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रखा है।


कंपनी इसके लिए उत्पादन और वितरण में विस्तार कर रही है। इंटैक्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नरेंद्र बंसल ने बताया कि नए उत्पाद उतारने और छोटे शहरों की तरफ रुख करने से कंपनी को कारोबार में अच्छा खासा इजाफा करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘पिछले वित्त वर्ष में इंटैक्स ने 333 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हमें उम्मीद है कि जम्मू और बद्दी में हमारे संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ने और वितरण नेटवर्क में विस्तार होने से यह आंकड़ा चालू वर्ष में बढ़कर 600 करोड़ रुपये हो जाएगा।’

उन्होंने बताया कि कंपनी अपने डीलरों का नेटवर्क बढ़ाने जा रही है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक इनकी संख्या 400 से बढ़ाकर 600 कर दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी छोटे शहरों और कस्बों तक अपनी पहुंच बढ़ा रही है क्योंकि वहां अब कंप्यूटर सामग्री की जबरदस्त मांग है। इसके अलावा बिग बाजार, स्पेंसर्स हाइपर और क्रोमा जैसी बड़ी रिटेल शृंखलाओं में भी कंपनी अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है।

बंसल ने बताया कि कंपनी पर्सनल कंप्यूटर के बाजार में इस साल 200 करोड़ रुपये का कारोबार करना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने आज 9 नई नोटबुक भी पेश कीं। इनमें बिजनेस, गेमिंग, एजुकेशन, लाइफस्टाइल और टैबलेट पैड श्रेणी के तहत नोटबुक उतारी गई हैं, जो सभी आधुनिक फीचर्स के साथ हैं। इनकी कीमत 23,000 से 75,000 रुपये तक है। कंपनी जल्द ही 15 हजार रुपये की नोटबुक भी लाएगी।

First Published - August 6, 2008 | 12:06 AM IST

संबंधित पोस्ट