पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, कंप्यूटर पेरिफरल्स और उपभोक्ता उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी इंटैक्स टेक्नोलॉजिज (इंडिया) लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में 600 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी इसके लिए उत्पादन और वितरण में विस्तार कर रही है। इंटैक्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नरेंद्र बंसल ने बताया कि नए उत्पाद उतारने और छोटे शहरों की तरफ रुख करने से कंपनी को कारोबार में अच्छा खासा इजाफा करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘पिछले वित्त वर्ष में इंटैक्स ने 333 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हमें उम्मीद है कि जम्मू और बद्दी में हमारे संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ने और वितरण नेटवर्क में विस्तार होने से यह आंकड़ा चालू वर्ष में बढ़कर 600 करोड़ रुपये हो जाएगा।’
उन्होंने बताया कि कंपनी अपने डीलरों का नेटवर्क बढ़ाने जा रही है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक इनकी संख्या 400 से बढ़ाकर 600 कर दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी छोटे शहरों और कस्बों तक अपनी पहुंच बढ़ा रही है क्योंकि वहां अब कंप्यूटर सामग्री की जबरदस्त मांग है। इसके अलावा बिग बाजार, स्पेंसर्स हाइपर और क्रोमा जैसी बड़ी रिटेल शृंखलाओं में भी कंपनी अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है।
बंसल ने बताया कि कंपनी पर्सनल कंप्यूटर के बाजार में इस साल 200 करोड़ रुपये का कारोबार करना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने आज 9 नई नोटबुक भी पेश कीं। इनमें बिजनेस, गेमिंग, एजुकेशन, लाइफस्टाइल और टैबलेट पैड श्रेणी के तहत नोटबुक उतारी गई हैं, जो सभी आधुनिक फीचर्स के साथ हैं। इनकी कीमत 23,000 से 75,000 रुपये तक है। कंपनी जल्द ही 15 हजार रुपये की नोटबुक भी लाएगी।