एयरोस्पेस क्षेत्र में दो अधिग्रहण पर विचार कर रही है इन्फोटेक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 12:26 AM IST

इंजीनियरिंग डिजाइन, भू-अंतरिक्ष सूचनाएं और आईटी सेवा प्रदान करने वाली हैदराबाद की कंपनी इन्फोटेक इन्टरप्राइजेज अगले छह महीने में एयरोस्पेस क्षेत्र में अधिग्रहण की योजना पर विचार कर रही है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (निर्माण सेवा) कृष्णा बोडानापु ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हाल ही में हुई हमारी बोर्ड बैठक में यह निर्णय किया गया कि एयरोस्पेस जैसे क्षेत्र में कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। और उसके बाद हमलोगों ने इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए कंपनियों की पहचान शुरू कर दी है।
हम उम्मीद करते हैं कि अगले 6 महीने से साल भर में स्थितियां स्पष्ट हो जाएगी। हमलोग दो एयरोस्पेस अधिग्रहण पर वास्तविक रूप में सोच रहे हैं, जो 147 करोड़ रुपये से 245 करोड़ रुपये का हो सकता है।’
इन्फोटेक उन कंपनियों का अधिग्रहण करना चाहती है, जो अपनी कौशलता और ग्राहकों की नजर में अमेरिकी बाजार में अपना नाम रखती हो। इसके अलावा भौगोलिक सूचना तंत्र (जीआईएस) और डिजाइन स्पेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में चीन, रोमानिया, भारत और रूस जैसे देशों में सेवाओं की आपूर्ति करने वाली कंपनियों पर भी इन्फोटेक नजर रखे हुई है।
बोडानापु ने कहा है कि कंपनी 367.5 करोड़ रुपये का निवेश करने की इच्छुक है, जो कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट से अपनी 15 फीसदी इक्विटी शेयर के जरिये 2007 में जुटाई थी। उन्होंने कहा कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2009 में 1 करोड़ डॉलर उपचयगत ऋण उपलब्ध करा चुकी है।
उन्होंने बताया, ‘प्रस्तावित अधिग्रहण से हम एयरोस्पेस क्षेत्र में मजबूत हो जाएंगे। इस क्षेत्र में प्रक्रिया और तकनीक क्षेत्र में कंपनी सालाना 90 अरब डॉलर खर्च करेगी। हमलोग इस बाबत ठेका लेने के लिए कई कंपनियों से बात भी कर रहे हैं।’ बोडानापु ने कहा कि कंपनी डिफेंस ऑफसेट प्रोग्राम के अवसर को भी प्राप्त करना चाहती है।
कंपनी ने हाल ही में यूरोकॉप्टर के साथ मिलकर भारतीय रक्षा मंत्रालय के साथ 193 आक्रामक हेलिकॉप्टर प्रोग्राम के समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है। इस प्रोग्राम की अनुमानित खर्च 2 अरब डॉलर बताई जा रही है।

First Published : February 9, 2009 | 3:16 PM IST