कंपनियां

Infosys Q3 results: इंफोसिस के ग्रोथ इंजन ने पकड़ी रफ्तार, नेट प्रॉफिट 11.4% और रेवेन्यू 7.6% बढ़ा

इंफोसिस का ऑपरेटिंग मार्जिन तीसरी तिमाही में 21.3% रहा, जो सालाना आधार पर 0.8% और तिमाही आधार पर 0.2% ज्यादा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 16, 2025 | 4:50 PM IST

Infosys Q3 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी एक्सपोर्टर कंपनी इंफोसिस का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में नेट प्रॉफिट 11.4 फीसदी उछलकर 6,806 करोड़ रुपये हो गया। FY25 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस 4.5-5% तक बढ़ाया है। जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY25) में कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3.75 फीसदी से बढ़ाकर 4.5 फीसदी किया था। यह दूसरी बार है, जब कंपनी ने अपना रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाया है। पहली तिमाही में यह 3-4% था, जिससे साफ है कि इंफोसिस की ग्रोथ अब रफ्तार पकड़ रही है।

इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि इंफोसिस का दिसंबर 2024 तिमाही में नेट प्रॉ फिट 11.4 फीसदी (YoY) उछलकर 6,806 करोड़ रुपये हो गया। यह ब्लूमबर्ग के 6,773 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। वहीं, तिमाही आधार पर (QoQ) यानी सितंबर तिमाही के मुकाबले दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 4.6 फीसदी उछला है।

इंफोसिस का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 7.6 फीसदी (YoY) उछलकर 41,764 करोड़ रुपये हो गया। जोकि ब्लूमबर्ग के 41,353 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। तिमाही आधार पर रेवेन्यू 1.9 फीसदी (QoQ) उछला है। Q3 में कंपनी का एबिट (EBIT) 3 फीसदी (QoQ) बढ़कर 8912 करोड़ रुपये हो गया, जोकि जुलाई-सितंबर तिमाही में 8649 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्जिन 20 बीपीएस बढ़कर 21.1 फीसदी से बढ़कर 21.4 फीसदी हो गया।

डिजिटल और एआई का कमाल

कंपनी के सीईओ सलील पारेख ने बताया, “सीजनल कमजोरी के बावजूद हमारी ग्रोथ शानदार रही। डिजिटल और जनरेटिव एआई जैसे इनोवेशन पर हमारा फोकस बढ़ रहा है, और क्लाइंट्स का भरोसा हमें नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।”

इंफोसिस का ऑपरेटिंग मार्जिन तीसरी तिमाही में 21.3% रहा, जो सालाना आधार पर 0.8% और तिमाही आधार पर 0.2% ज्यादा है। कंपनी ने FY25 के लिए अपने ऑपरेटिंग मार्जिन का अनुमान 20-22% पर बनाए रखा है।

कुल अनुबंध मूल्य (TCV) भी बढ़कर $2.5 बिलियन हो गया, जो पिछली तिमाही के $2.4 बिलियन से थोड़ा अधिक है। हालांकि, यह पहली तिमाही के $4.1 बिलियन से कम है। Q3 में कंपनी का एबिट (EBIT) 3 फीसदी (QoQ) बढ़कर 8912 करोड़ रुपये हो गया, जोकि जुलाई-सितंबर तिमाही में 8649 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्जिन 20 बीपीएस बढ़कर 21.1 फीसदी से बढ़कर 21.4 फीसदी हो गया।

कर्मचारियों की संख्या और एट्रिशन

इंफोसिस में लगातार दूसरी तिमाही में हेडकाउंट बढ़ा है। तीसरी तिमाही के अंत में कंपनी में 3,23,379 कर्मचारी हो गए हैं, जिसमें 5,591 नए कर्मचारी हायर किए गए। हालांकि, एट्रिशन रेट 12.9% से बढ़कर 13.7% हो गया है।

क्या कहता है यह प्रदर्शन?

इंफोसिस का यह तिमाही प्रदर्शन और बढ़ता हुआ राजस्व अनुमान दिखाता है कि कंपनी न सिर्फ बेहतर हो रही है, बल्कि अपने क्लाइंट्स के बीच भरोसे को भी मजबूत कर रही है। डिजिटल और एआई पर फोकस, साथ ही मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस, इसे और आगे ले जाएगा।

आज इंफोसिस के शेयर 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 1920.05 पर बंद हुए।

First Published : January 16, 2025 | 4:43 PM IST