facebookmetapixel
Income Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखें

Infosys Q1 results: 10.9 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये हुआ टॉप IT कंपनी का नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 10 फीसदी इजाफा

Infosys ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में consolidated revenue में 10 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 37933 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की

Last Updated- July 20, 2023 | 4:26 PM IST
Infosys Q4 Results

Infosys Q1 results 2024: इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd ) ने गुरुवार को अप्रैल- जून 2023 को समाप्त तिमाही (Q1FY24) के लिए अपनी इनकम के बारे में एक्सचेजों को जानकारी दी।

बैंगलूरु की टॉप IT कंपनी को 10.9 फीसदी का नेट प्रॉफिट हुआ। कंपनी ने Q1FY24 में सालाना आधार पर 59.45 अरब रुपये का मुनाफा दर्ज किया।

FY24 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 6,128 करोड़ रुपये रहा था।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस ने एक साल पहले समान अवधि में 3.2 फीसदी के साथ 5,360 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

Infosys ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में समेकित राजस्व (consolidated revenue) में 10 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 37933 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। वहीं तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

एक साल पहले की समान अवधि में सालाना आधार पर कंपनी ने 23.6 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 34,470 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

बता दें कि पूरे वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट इसके पिछले साल के मुकाबले 9 प्रतिशत बढ़कर 24,095 करोड़ रुपये पहुंच गया था, जबकि राजस्व 20.7 प्रतिशत अधिक 146,767 करोड़ रुपये था।

इंफोसिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नीलांजन रॉय ने कहा, भले ही आर्थिक हालात अनिश्चित थे लेकिन साल के पहले तीन महीनों (Q1) में, कंपनी ने अपने खर्चे को मैनेज करने में अच्छा काम किया। उन्होंने अपना काम प्रभावी ढंग से करते हुए कम पैसे खर्च करने के तरीके खोजने पर ध्यान लगाया। अपने खर्चों के प्रति सावधान रहने और अधिक कुशलता से काम करने के कारण, वे उस दौरान अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहे।

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा, वर्ष के पहले तीन महीनों (Q1) में, कंपनी ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और कारोबार में 4.2% की वृद्धि हुई। हमें 2.3 बिलियन डॉलर की कुछ बड़ी डील भी मिलीं, जिससे हमें भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ने में मदद मिलेगी। हम AI का उपयोग कर रहे हैं जो 80 ग्राहकों की समस्याओं का समाधान कर सकता है। हमारी AI पेशकश Topaz ग्राहकों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है, और हमारा मानना है कि यह हमारे लिए एक बड़ा बदलाव लाएगी और सेवाओं में सुधार करेगी।

First Published - July 20, 2023 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट