कंपनियां

Infosys को-फाउंडर नारायण मूर्ति की कंपनी Catamaran Venture ने खरीदी गोकलदास एक्सपोर्ट्स हिस्सेदारी

गोकलदास की शुरुआत साल 1979 में हुई थी। ये कंपनी देश में कपड़े के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स में से एक है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 13, 2023 | 2:58 PM IST

Infosys के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति की अगुवाई वाली Catamaran Ventures LLP ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स में 1.12 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। बता दें, गोकलदास एक्सपोर्ट्स कपड़े बनाने यानी मैन्युफैक्चर करने और उन्हें एक्सपोर्ट करने का कारोबार करती है।

गोकलदास एक्सपोर्ट्स के लगभग 6.7 लाख इक्विटी शेयर Catamaran Ventures LLP के पास हैं, जिनकी कीमत करीब 57 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी के शेयर बाजार पर परफॉर्मेंस की बात करें तो बीएसई पर इसका शेयर कल यानी गुरुवार को 850.55 रुपये पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर में करीब 11 फीसदी की बढ़त देखी गई है।

गोकलदास एक्सपोर्ट्स के बारे में

कपड़ा उद्योग में आज अग्रणी कंपनियों में से एक गोकलनाथ की शुरुआत साल 1979 में हुई थी। ये कंपनी देश में कपड़े के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स में से एक है। कारोबार की बात करें कंपनी का सालाना कारोबार करीब 20 करोड़ डॉलर का है।

गोकलदास एक्सपोर्ट्स अपनी रिटेल सब्सिडियरी ‘द वेयरहाउस’ के माध्यम से कपड़े बेचती है। कंपनी के कुछ प्रमुख ग्राहकों में GAP, एडिडास, PUMA और ZARA जैसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

कैटामारन (Catamaran) दोगुनी करेगी अपनी एयूएम

इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति  की पारिवारिक कंपनी कैटामारन (catamaran) ने भविष्य में अपने पोर्टफोलियो निवेश पर 15 प्रतिशत प्रतिफल का लक्ष्य रखा है, क्योंकि उसने अपना ध्यान शुरुआती चरण के निवेश से लेकर विकास और बाद के चरण में किए जाने वाले निवेश पर केंद्रित किया है।

इससे कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंप​त्तियां (एयूएम) अगले पांच साल के दौरान मौजूदा 1 अरब डॉलर से बढ़कर 2 अरब डॉलर हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें- नारायण मूर्ति की Catamaran दोगुनी करेगी अपनी एयूएम

कैटामारन के अध्यक्ष दीपक पदाकी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘प्रत्यक्ष निवेश के लिए, हम वृद्धि-केंद्रित निवेश पर ध्यान दे रहे हैं और शुरुआती चरण में बेहद चयनशील नजरिया अपना रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसा मुख्य तौर पर इसलिए है क्योंकि भारत में पिछले तीन-चार वर्षों में अर्ली-स्टेज स्पेस पूरी बदल बदल गया है। पिछले दो साल में पूंजी का व्यापक प्रवाह दिखा है। यह शुरुआती निवेश के लिए बेहद व्यस्त क्षेत्र बन गया है।’

पिछले करीब 30 साल से इन्फोसिस के साथ जुड़े दीपक को वर्ष 2022 में कैटामारन का अध्यक्ष बनाया गया था। बेंगलूरु में मुख्यालय वाली कैटामारन के टीम सदस्यों की संख्या 15 है।

 

 

First Published : October 13, 2023 | 10:09 AM IST