कंपनियां

इंफोसिस का Danske Bank के साथ 454 मिलियन डॉलर का सौदा, बैंक की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में करेगी मदद

इस डील के तहत इंफोसिस के पास इस बैंक के डिजिटल सिस्टम में बदलाव करने की जिम्मेदारी होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 26, 2023 | 2:15 PM IST

इंफोसिस (Infosys) ने Danske Bank के साथ लांग-टर्म डील का ऐलान किया है। कंपनी ने यह डील बैंक की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जरूरतों को गति देने के लिए की है। इस डील के तहत इंफोसिस के पास इस बैंक के डिजिटल सिस्टम में बदलाव करने की जिम्मेदारी होगी।

इस डील की अवधि 5 साल है और इस अनुमानित समझौते का मूल्य 45.4 करोड़ है। कंपनी ने एक्सचेजों को बताया कि इस डील को तीन साल के लिए रिन्यू भी किया जा सकता है।

इस समझौते के हिस्से के रूप में इंफोसिस भारत में डांस्के बैंक के आईटी केंद्र को भी खरीदेगी। इस केंद्र में फिलहाल 1,400 से अधिक कर्मचारी है।

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को उम्मीद है कि इस डील का लेनदेन वित्त वर्ष 2023-2024 की दूसरी तिमाही तक पूरा हो जाएगा।

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, “हमें डांस्के बैंक के लिए काम करने और बैंक को अपने रणनीतिक विकास एजेंडे में तेजी लाने में मदद को लेकर अपना समृद्ध अनुभव प्रदान करने में खुशी हो रही है।”

डैन्स्के बैंक का हेड ऑफिस डेनमार्क में है। यह बैंक व्यक्तियों और कंपनियों के साथ-साथ बड़े निगमों और संस्थानों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।

First Published : June 26, 2023 | 2:15 PM IST