कंपनियां

Inflexor Ventures जुटाएगी 1,700 करोड़ रुपये तक की रकम, भारत के टेक्नोलॉजी क्षेत्र में निवेश बढ़ाने का है प्लान

कंपनी के पहले फंड का मूल्य 75 करोड़ रुपये था और दूसरे ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए। इन दो फंडों ने तीन सफल निकासी के साथ 25 कंपनियों को सहायता प्रदान की।

Published by
जेडेन मैथ्यू पॉल   
Last Updated- October 06, 2024 | 9:58 PM IST

इन्फ्लेक्सर वेंचर्स अपने तीसरे फंड की तैयारी कर रही है जिसका मकसद 1,200 से 1,700 करोड़ रुपये के बीच जुटाना है, क्योंकि यह उद्यम पूंजी फर्म भारत के टेक्नोलॉजी क्षेत्र में अपना निवेश बढ़ाना चाहती है।

इन्फ्लेक्सर वेंचर्स के मैनेजिंग पार्टनर वेंकट वल्लभनेनी ने एक वीडियो इंटरव्यू में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमारा मानना है कि यह फंड हमें हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाने तथा हमारे निवेशकों के लिए मूल्य बढ़ाने में सक्षम बनाएगा। हम इस बार भी अपने पिछले फंडों की तरह सफल रहेंगे। हम भारत और विश्व के लिए निर्माण करने वाले संस्थापकों के साथ काम करने के लिए भी उत्साहित हैं।’

कंपनी के पहले फंड का मूल्य 75 करोड़ रुपये था और दूसरे ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए। इन दो फंडों ने तीन सफल निकासी के साथ 25 कंपनियों को सहायता प्रदान की।

इन्फ्लेक्सर अक्सर शुरुआती स्तर के सौदों में 10-20 लाख डॉलर और सीरीज ए राउंड में 30-40 लाख डॉलर का निवेश करती है। उद्यम पूंजी उद्योग हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है।

First Published : October 6, 2024 | 9:58 PM IST