उद्योग

कतर की कंपनी कोठारी इंडस्ट्रियल में खरीदेगी हिस्सा

केआईसीएल ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘बोर्ड ने पांच रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर को 25 रुपये की दर से आवंटित करने को मंजूरी दी है।’

Published by
भाषा   
Last Updated- December 14, 2024 | 8:40 AM IST

कतर स्थित एफ जे ग्लोबल ऐंड इन्वेस्टमेंट कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। शाही परिवार से संबंधित कंपनी ने कहा कि उसने वृद्धि अवसरों का लाभ उठाने और वैश्विक स्तर पर कारोबार बढ़ाने के लिए इस निवेश का फैसला किया।

चेन्नई स्थित कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (केआईसीएल) के बोर्ड ने भी इस सौदे को मंजूरी दे दी है। इसके तहत फलाह जसीम के स्वामित्व वाली एफ जे ग्लोबल ऐंड इन्वेस्टमेंट कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड में 70,56,000 शेयर खरीदेगी। फलाह जसीम जे एम अल-थानी दोहा बैंक के प्रवर्तक-निदेशक हैं और कतर एयरवेज के संस्थापक भी हैं।

केआईसीएल ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘बोर्ड ने पांच रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर को 25 रुपये की दर से आवंटित करने को मंजूरी दी है।’

First Published : December 14, 2024 | 8:40 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)