Representative Image
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने सोमवार को बताया कि भारत में पैसेंजर व्हीकल (PV) की रिटेल बिक्री नवंबर में पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़कर 3,94,152 यूनिट हो गई। यह तेजी मुख्य रूप से त्योहारों के बाद भी मजबूत उपभोक्ता मांग और GST सुधारों के कारण रही।
FADA के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने कहा कि मांग को GST लाभ, शादी के सीजन की जरूरत, लोकप्रिय मॉडल की बेहतर उपलब्धता और कॉम्पैक्ट SUV की बढ़ती लोकप्रियता ने बढ़ावा दिया। इन्वेंट्री में भी तेज गिरावट आई और यह 44-46 दिन पर आ गई, जबकि पहले यह 53-55 दिन थी, जिससे मांग और आपूर्ति में संतुलन दिखा।
कुल मिलाकर, नवंबर में वाहन रिटेल बिक्री में 2.14% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज हुई, यानी कुल 33 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई।
विग्नेश्वर ने कहा कि नवंबर 2025 ने परंपरागत पोस्ट-फेस्टिव स्लोडाउन को चुनौती दी। इस बार अधिकांश त्योहारों की खरीदारी अक्टूबर में हो चुकी थी, जबकि पिछले साल यह नवंबर में हुई थी। इसके बावजूद, ऑटो रिटेल ने मजबूत प्रदर्शन किया, जिससे ग्राहक विश्वास और भारत के ऑटो मार्केट की मजबूती साबित होती है।
उन्होंने कहा कि GST दर कटौती, OEM-डीलर ऑफर और शादी-सीजन की मांग ने खरीदारों को शोरूम तक खींचा। अक्टूबर में शुरू हुई कीमतों में कमी नवंबर में भी बिक्री बढ़ाने में मददगार रही।
FADA के अनुसार, अगले तीन महीनों में ऑटो रिटेल की वृद्धि जारी रहने की संभावना है। नए मॉडल लॉन्च, जनवरी में कीमतों में वृद्धि और शादी-सीजन की मांग बिक्री बढ़ाने में सहायक होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आय में सुधार और सरकार की ‘वन नेशन, वन टैक्स’ और ‘विकसित भारत 2047’ योजना भी वाहन पहुंच और किफायती कीमतों को मजबूत करेगी।