प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘यूनिफाइड जीनोमिक चिप’ लॉन्च की, जिसका उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले मवेशियों की जल्दी पहचान करने और भारत में डेयरी उद्योग की क्षमता बढ़ाने में मदद करना है। यह चिप दो प्रकार की है: गायों के लिए ‘गौ चिप’ और भैंसों के लिए ‘महिष चिप’।
पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा विकसित इस चिप का मकसद किसानों को बेहतर मवेशी चुनने में सहायता करना है। इस चिप की मदद से किसान युवा, उच्च गुणवत्ता वाले सांडों की जल्दी पहचान कर सकेंगे। यह चिप खासतौर पर भारतीय नस्ल के मवेशियों के लिए बनाई गई है, जिससे मवेशियों की गुणवत्ता में सुधार होगा और डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सेक्स-सॉर्टेड सीमेन उत्पादन के लिए एक नई स्वदेशी तकनीक भी लॉन्च की। इस तकनीक से किसानों को मनचाही पशु नस्लें चुनने में आसानी होगी और प्रति डोज लागत में करीब 200 रुपये की बचत होगी। यह पहल ‘मेक इन इंडिया’ को भी बढ़ावा देती है।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किस्त भी जारी की। इस योजना के तहत देशभर के 9.4 करोड़ किसानों को सीधा वित्तीय लाभ मिलेगा। इस बार 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि किसानों के खातों में भेजी गई है।