उद्योग

अगस्त 2024 में टेक सेक्टर में 27,000 से ज्यादा छंटनी, इंटेल, सिस्को और IBM सहित कई बड़ी कंपनियां प्रभावित

इस साल अब तक 422 कंपनियों में 1,36,000 से अधिक टेक प्रोफेशनल्स की नौकरी जा चुकी है।

Published by
रिमझिम सिंह   
एजेंसियां   
Last Updated- September 05, 2024 | 6:25 PM IST

अगस्त महीने में टेक सेक्टर में छंटनियों में भारी इजाफा हुआ है, जिसमें 27,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। प्रमुख टेक कंपनियां जैसे इंटेल, आईबीएम और सिस्को के साथ-साथ 40 से अधिक छोटे स्टार्टअप्स ने भी बड़े पैमाने पर छंटनियों की घोषणा की है। इस साल अब तक 422 कंपनियों में 1,36,000 से अधिक टेक प्रोफेशनल्स की नौकरी जा चुकी है।

इंटेल ने 15,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की

गुरुवार को इंटेल ने अपने कर्मचारियों को भेजे एक मेमो में बताया कि वह अपने कुल वर्कफोर्स का 15 प्रतिशत से अधिक यानी 15,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। यह फैसला कंपनी की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत 2025 तक $10 बिलियन की लागत में कटौती की जाएगी। कंपनी ने यह कदम दूसरी तिमाही के खराब परिणामों और कमजोर आउटलुक के बाद उठाया है। इंटेल के सीईओ पैट जेलसिंगर ने कहा कि कंपनी के राजस्व वृद्धि की समस्या का कारण ज्यादा खर्च और कम मुनाफा है, हालांकि इंटेल ने पिछले 25 वर्षों में सीपीयू चिप बाजार में ऐतिहासिक दबदबा बनाए रखा है।

अगस्त 2024 टेक छंटनी: सिस्को 6,000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी

सिस्को सिस्टम्स ने अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में लगभग 7 प्रतिशत कटौती करने का फैसला किया है, जिससे लगभग 6,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे। कंपनी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और साइबर सुरक्षा जैसे उच्च-विकास वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह सिस्को की इस साल की दूसरी बड़ी छंटनी है।

सिस्को के सीईओ चक रॉबिंस को उम्मीद है कि कंपनी की नेटवर्किंग सॉल्यूशंस की मांग में फिर से बढ़ोतरी होगी। कंपनी उभरती टेक्नॉलजी पर जोर दे रही है और AI स्टार्टअप्स में $1 बिलियन का निवेश करने का वादा किया है। हाल ही में सिस्को ने $28 बिलियन में साइबर सुरक्षा कंपनी स्प्लंक का अधिग्रहण भी किया है।

IBM ने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की

IBM ने चीन में अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर बंद करने का निर्णय लिया है, जिससे 1,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी होगी। चीनी मीडिया स्रोत यिकाई के अनुसार, यह कदम तब उठाया गया है जब IBM को आईटी हार्डवेयर की मांग में गिरावट और चीन में अपने विस्तार प्रयासों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चीन कभी कंपनी के लिए एक मजबूत बाजार था।

GoPro ने 140 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की

एक्शन कैमरा निर्माता GoPro ने अपने कर्मचारियों में लगभग 15 प्रतिशत की कटौती करने की योजना बनाई है, जिससे करीब 140 नौकरियों पर असर पड़ेगा। यह पुनर्गठन रणनीति 2024 के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है।

Apple ने 100 कर्मचारियों की छंटनी की

हाल ही में Apple ने अपनी सेवाओं से संबंधित डिवीजन से लगभग 100 कर्मचारियों की छंटनी की है, जिससे Apple Books ऐप और Apple बुकस्टोर से जुड़े कई टीमें प्रभावित हुई हैं। इसमें इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं। यह कदम Apple की AI पहल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की रणनीति का हिस्सा है, जिसके चलते Apple Books के महत्व को कम किया गया है।

इससे पहले साल की शुरुआत में, Apple ने अपने स्पेशल प्रोजेक्ट्स ग्रुप से 600 नौकरियों में कटौती की थी और जनवरी में सैन डिएगो में 121 सदस्यीय AI टीम को भंग कर दिया था।

Dell ने सेल्स टीमों में की छंटनी

Dell टेक्नोलॉजीज ने अपनी सेल्स टीमों में पुनर्गठन किया है और एक नई AI डेडिकेटेड टीम शुरू की है। सेल्स लीडर्स बिल स्कैनल और जॉन बर्न के एक मेमो के अनुसार, कंपनी मैनेजमेंट ढांचे को सरल बनाकर और निवेश को फिर से आवंटित कर अपनी कार्यक्षमता बढ़ा रही है। इस पुनर्गठन के तहत Dell ने 12,500 कर्मचारियों, जो कि उसके वैश्विक वर्कफोर्स का 10 प्रतिशत है, की छंटनी की है।

ShareChat ने 5% कर्मचारियों को निकाला

बेंगलुरु स्थित सोशल मीडिया फर्म ShareChat ने अगस्त 2024 में अपने बाइ-एनुअल परफॉरमेंस असेसमेंट के बाद अपने कर्मचारियों की संख्या में 5 प्रतिशत की कटौती की, जिससे लगभग 30-40 कर्मचारी प्रभावित हुए।

2023 में आईटी क्षेत्र में छंटनियों में 15% की वृद्धि

2023 में प्रमुख आईटी कंपनियों में छंटनियों में पिछले वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई। Layoffs.fyi के आंकड़ों के अनुसार, 1,150 से अधिक टेक कंपनियों ने 2023 में 2,60,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की। Amazon ने लगभग 16,000 कर्मचारियों को निकाला, जबकि Microsoft ने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की। Meta (Facebook की पेरेंट कंपनी) ने 10,000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी समाप्त की, और SAP ने 8,000 कर्मचारियों को हटाया।

जुलाई 2024 में भी छंटनी का ट्रेंड जारी रहा, जिसमें 34 टेक कंपनियों से 8,000 से अधिक नौकरियों में कटौती हुई। इस साल अब तक कुल 124,517 नौकरियां 384 कंपनियों द्वारा समाप्त की जा चुकी हैं।

First Published : September 5, 2024 | 4:40 PM IST