उद्योग

FY24 में इंडियन फार्मा इंडस्ट्री के रेवेन्यू में 8-10% बढ़ोतरी की उम्मीद : CRISIL

घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने सोमावार को कहा कि 186 दवा निर्माताओं के अध्ययन में यह बात सामने आई।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 11, 2023 | 1:52 PM IST

CRISIL: चालू वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में घरेलू वृद्धि तथा विनियमित बाजारों में निर्यात बढ़ने से भारतीय दवा उद्योग के राजस्व में आठ से 10 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। भले ही अर्ध-विनियमित बाजारों को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा हो। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।

घरेलू रेटिंग एजेंसी CRISIL ने सोमावार को कहा कि 186 दवा निर्माताओं के अध्ययन में यह बात सामने आई। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष में इस क्षेत्र के 3.7 लाख करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व का करीब आधा हिस्सा है।

क्रिसिल रिसर्च के निदेशक अनिकेत दानी ने कहा कि मौजूदा दवाओं और नई दवाओं के जारी करने से बिक्री भी तीन से चार प्रतिशत बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : विनिर्माण PMI तीन माह के उच्च स्तर पर

First Published : September 11, 2023 | 1:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)