उद्योग

देश में 201 नैनो आदर्श गांव बनाएगी Iffco

सूत्रों ने बताया कि इस पहल के तहत 21 राज्यों में 201 नैनो आदर्श गांव या क्लस्टर चिह्नित किए गए हैं।

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- July 03, 2024 | 11:31 PM IST

उर्वरक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इफको आगामी खरीफ सत्र में 201 ‘नैनो आदर्श गांव’ विकसित करने के लिए करीब 80 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है। यह संभवत: अपनी तरह का पहला प्रयास है।

इफको इन मॉडल विलेज या क्लस्टर में किसानों को नैनो उत्पाद जैसे नैनो यूरिया या डीएपी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। सूत्रों ने बताया कि इस पहल के तहत 21 राज्यों में 201 नैनो आदर्श गांव या क्लस्टर चिह्नित किए गए हैं।

यह कार्यक्रम करीब 8,00,000 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा। ऐसे 201 नैनो गांव के लिए समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं। ये समन्वयक इन गांवों में बेंचमार्क सर्वे करेंगे और इफ्को नैनो रसायन के ड्रोन से छिड़काव में मदद करेंगे।

First Published : July 3, 2024 | 11:10 PM IST