facebookmetapixel
Pakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!

Indriya Brands: ‘इंद्रिय’ ब्रांड के प्रवेश से बढ़ी आभूषण बाजार की चमक

संगठित आभूषण बाजार में तेजी, आदित्य बिड़ला समूह ने ‘इंद्रिय’ ब्रांड के साथ की एंट्री

Last Updated- July 31, 2024 | 7:30 AM IST
Aditya Birla

मौजूदा कंपनियों के तेजी से अपनी मौजूदगी का विस्तार करने से संगठित आभूषण बाजार जोर पकड़ रहा है। इसकी वजह बाजार का असंगठित जौहरियों से संगठित जौहरियों की ओर जाना है। भारतीय आभूषण बाजार अभी 6.7 लाख करोड़ रुपये का है जो साल 2030 तक 11 से 13 लाख करोड़ रुपये तक का हो जाएगा।

हालांकि टाइटन कंपनी 1990 के दशक की शुरुआत में इस बाजार में उतरने वाली पहली कंपनी थी। उद्योग के विशेषज्ञों और विश्लेषकों का कहना है कि अब इस क्षेत्र में संगठित भागीदरों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है और वे अपने स्टोरों की संख्या तेजी से बढ़ा रहे हैं।

आदित्य बिड़ला समूह इस कारवां में शामिल होने वाला और आभूषण क्षेत्र में प्रवेश करने वाल नवीनतम समूह है। यह समूह आभूषणों की खुदरा बिक्री वृद्धि में हिस्सेदारी हासिल करना चाहता है। समूह ने पिछले शुक्रवार को अपने Indriya Brands की शुरुआत का ऐलान किया है।

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने ब्रांड जारी करते समय कहा ‘अपने प्रभावशाली विस्तार के बावजूद यह उद्योग ऐतिहासिक रूप से काफी हद तक असंगठित रहा है। उद्योग का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा अब भी असंगठित है। देशव्यापी स्तर के भागीदार केवल मुट्ठीभर हैं और सबसे बड़े देशव्यापी ब्रांड के पास केवल छह से सात प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।’

उन्होंने कहा ‘असंगठित से संगठित क्षेत्रों की ओर चल रहे मूल्य हस्तांतरण, दमदार और भरोसेमंद ब्रांडों के लिए उपभोक्ताओं की बढ़ती प्राथमिकता तथा हमेशा चमकदार शादी-विवाह बाजार की वजह से आभूषण कारोबार में उतरना आकर्षक है। इन सभी से विकास के पर्याप्त विकास मिलते हैं।’ रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के वाइस-चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि असंगठित से संगठित क्षेत्र की ओर यह बदलाव अगले पांच से सात साल के दौरान जारी रहेगा क्योंकि संगठित भागीदारों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है।

शाह ने कहा, ‘पिछले दशक में हम संगठित बाजार की शून्य प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी से अब 35 प्रतिशत के आसपास तक पहुंच चुके हैं।’

First Published - July 31, 2024 | 7:14 AM IST

संबंधित पोस्ट