कंपनियां

IndiGo के सह-संस्थापक गंगवाल SpiceJet में खरीदेंगे ‘बड़ी’ हिस्सेदारी! 19% उछला शेयर

हिस्सेदारी बेचने के पहले राकेश गंगवाल और उनके परिवार के पास इंटर ग्लोब के 29.72 प्रतिशत शेयर थे।

Published by
अजिंक्या कवाले   
दीपक पटेल   
Last Updated- October 13, 2023 | 10:39 PM IST

इंडिगो एयरलाइंस के सह संस्थापक राकेश गंगवाल द्वारा स्पाइसजेट में महत्त्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने की खबरों के बीच स्पाइसजेट के शेयर की कीमत में 19 फीसदी की उछाल दर्ज की गई।

इन खबरों के सामने आने के बाद शुक्रवार को बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 19.39 फीसदी बढ़कर 43.60 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2982.85 करोड़ रुपये रहा। खबर लिखे जाने तक स्पाइसजेट और राकेश गंगवाल की ओर से पूछे प्रश्नों का कोई जवाब नहीं दिया गया।

फिलहाल स्पाइसजेट में उसके प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 56.5 फीसदी है। प्रवर्तकों में अजय सिंह और उनका परिवार तथा स्पाइस हेल्थ केयर शामिल है। घरेलू उड्डयन बाजार में स्पाइसजेट की हिस्सेदारी 4.4 प्रतिशत है।

Also read: Indigo को ईंधन शुल्क से उम्मीद, हर हफ्ते होगी 100 करोड़ की कमाई

इंडिगो के सह संस्थापक राहुल भाटिया के साथ कारोबारी संचालन को लेकर हुए एक विवाद के बाद राकेश गंगवाल वहां अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं। इस वर्ष अगस्त में इंडिगो की मातृ कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन की प्रवर्तक शोभा गंगवाल ने कंपनी में तीन फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने 2,441 रुपयेऔर 2427 रुपये प्रति शेयर की दर से करीब 1.15 करोड़ शेयर बेच कर 2802 करोड़ रुपये जुटाए।

हिस्सेदारी बेचने के पहले राकेश गंगवाल और उनके परिवार के पास इंटर ग्लोब के 29.72 प्रतिशत शेयर थे।

गत वर्ष सितंबर में गंगवाल परिवार ने करीब 2000 करोड रुपये मूल्य की ब्लॉक डील के माध्यम से 2.8 प्रतिशत शेरों की बिक्री की थी। उस समय उनकी हिस्सेदारी घटकर 33.78 प्रतिशत रह गई थी।

इस वर्ष फरवरी में गंगवाल परिवार ने अपनी हिस्सेदारी में करीब 4 फीसदी की और कटौती की। उन्होंने ब्लॉक डील के जरिए 2900 करोड़ रुपये में ये शेयर बेचे।

First Published : October 13, 2023 | 6:05 PM IST