facebookmetapixel
Infosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?रूस से तेल खरीद में भारत पिछड़ा, दिसंबर में तुर्किये ने छीना दूसरा स्थानरिकॉर्ड हाई के करीब दिग्गज Bank स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

..इंडियाबुल्स पहुंची बस्तर

Last Updated- December 07, 2022 | 3:45 PM IST

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड की सहायक कंपनी इंडियाबुल्स पावर सर्विसेज लिमिटेड (आईपीएसएल) की योजना छत्तीसगढ़ के बस्तर में सौर बिजली संयंत्र लगाने की है।


छत्तीसगढ़ राज्य नवीनीकरण विकास एजेंसी (सीआरईडीए) के निदेशक एस के शुक्ला ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बातचीत में बताया, ‘कंपनी ने राज्य सरकार के पास अपना प्रस्ताव जमा किया है और कंपनी ने बस्तर जिला में 50 मेगावाट सौर बिजली संयंत्र लगाने में दिलचस्पी दिखाई है।’

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार यह प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र से मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार कंपनी के साथ परियोजना को अंतिम आकार देने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करेगी।

यह बिजली संयंत्र सौर फोटोवोल्टिक तकनीक पर आधारित होगा, जो  छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन में एक नया विचार होगा। कंपनी की योजना पहले 50 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र के साथ शुरुआत करने की है। सूत्रों का कहना है कि आईपीएसएल की तरफ से उच्च स्तरीय अधिकारियों का एक मंडल हाल ही में बस्तर गया था और उसे इस परियोजना के लिए प्रस्तावित जगह का निरीक्षण भी किया है।

सूत्रों के अनुसार, ‘कंपनी ने जगदलपुर (बस्तर का मंडल मुख्यालय) से लगभग 70 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा जिले में गीडम के पास जगह तय भी कर ली है।’ कंपनी को इस परियोजना में के लिए 250 एकड़ भूमि की जरूरत होगी।

First Published - August 7, 2008 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट