facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

विनडम होटल्स के लिए भारत अहम बाजार

कंपनी ने बयान में कहा था कि वह साल 2031 तक भारत में छोटे-मझोले और बड़े शहरों में कुल 40 माइक्रोटेल होटल खोलने की योजना बना रही है।

Last Updated- April 09, 2025 | 11:34 PM IST
Lemon Tree Hotels
प्रतीकात्मक तस्वीर

होटलों की संख्या के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी होटल फ्रैंचाइजी कंपनी विनडम होटल्स ऐंड रिसॉर्ट्स के लिए भारत प्राथमिकता वाला बाजार बना हुआ है। वह वियना हाउस और माइक्रोटेल जैसे ब्रांड के साथ-साथ ब्रांडेड रेजीडेंसी को भारत लाने की योजना बना रही है। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

फिलहाल भारत में इसके नौ होटल ब्रांड परिचालन में हैं। मांग के लिहाज से रमाडा इसका अग्रणी ब्रांड है। शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि विनडम होटल्स ऐंड रिसॉर्ट्स के देश में कुल 67 होटल चल रहे हैं। उसकी योजना साल 2025 में लगभग 20 होटल जोड़ने की है। यूरेशिया के मार्केट मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल मैकरियस ने कहा कि विनडम होटल्स ऐंड रिसॉर्ट्स के लिए भारत पिछले आठ से नौ वर्षों से सर्वोच्च प्राथमिकता वाला बाजार रहा है और आने वाले वर्षों में भी यह विस्तार के लिहाज से प्राथमिकता वाला बाजार बना रहेगा।

विनडम होटल्स ऐंड रिसॉर्ट्स के ईएमईए (यूरोप, पश्चिमी एशिया, यूरेशिया और अफ्रीका) के अध्यक्ष दिमित्रिस मानिकिस ने कहा, ‘हमने अपना माइक्रोटेल ब्रांड भारत लाने के लिए नाइल हॉस्पिटैलिटी नामक थर्ड पार्टी मैनेजमेंट कंपनी के साथ समझौता किया। इसकी घोषणा बहुत जल्द होने वाली है।’

मानिकिस ने कहा, ‘मैं भारत में वियना हाउस लाने के लिए भी बहुत उत्सुक हूं जिसे हमने करीब दो साल पहले यूरोप में पेश किया था। हम ब्रांडेड रेजीडेंसी लाने (भारत में) के लिए बहुत उत्सुक हैं क्योंकि यह आतिथ्य उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ने वाली श्रेणी रही है। मुझे इस साल कम से कम एक ब्रांडेड रेजीडेंसी पर हस्ताक्षर की उम्मीद है।’ साल की शुरुआत में कंपनी ने बयान में कहा था कि वह साल 2031 तक भारत में छोटे-मझोले और बड़े शहरों में कुल 40 माइक्रोटेल होटल खोलने की योजना बना रही है।

मानिकिस ने कहा कि उन्होंने यूरोप में अपने ब्रांडेड रेजीडेंसी के लिए काफी मांग देखी है। उनका मानना है कि भारत में मध्य वर्ग की वृद्धि ब्रांडेड रेजीडेंसी को विनडम होटल्स ऐंड रिसॉर्ट्स के लिए काफी दिलचस्प निवेश बना देगी।

हाल ही में इस होटल कंपनी ने जो समझौते (वैश्विक स्तर पर) किए है, वे ब्रांडेड रेजीडेंसी के लिए हैं जो करीब 30 प्रतिशत है। देश में मौजूदगी बढ़ाने के बारे में मैकरियस ने कहा कि वे स्थानीय सरकारों के साथ काम करने को इच्छुक हैं जो अपने होटलों के लिए एक जगह पर मंजूरी की सुविधा जैसा ज्यादा लचीलापन दिखाती हैं।

First Published - April 9, 2025 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट