इंडिया सीमेंट्स ने 31 दिसंबर को समाप्त हुई तिमाही में 62 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 5.37 करोड़ रुपये का नुकसान था। कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 1,194.42 करोड़ रुपये से घटकर 1,162.91 करोड़ रुपये रह गई। इंडिया सीमेंट्स के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कहा कि जहां बिक्री में गिरावट की वजह से तिमाही में 45 करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान को बढ़ावा मिला, वहीं उसका एबिटा 65 प्रतिशत सुधरकर 218 करोड़ रुपये पर रहा।
कंपनी ने कहा है कि ब्याज और अन्य शुल्कों का योगदान 69 करोड़ रुपये के साथ कम रहा और पीबीटी 89 करोड़ रुपये पर मजबूत रहा, क्योंकि पूर्ववर्ती वर्ष की समान तिमाही में उसे 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी का एबिटा मार्जिन 19 प्रतिशत रहा जबकि पूर्ववर्ती वर्ष में यह 11 प्रतिशत था। मासिक आधार पर क्षमता इस्तेमाल दिसंबर में समाप्त 9 महीनों की अवधि के लिए 50 प्रतिशत पर रहा।
कंपनी में राधाकिशन दमानी द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्रीनिवासन ने कहा, ‘वह एक प्रख्यात और शानदार निवेशक हैं।’ दमानी ने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी में हिस्सेदारी में 0.54 प्रतिशत तक का इजाफा किया।
ज्योति लैब्स का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ज्योति लैब्स ने बुधवार को बताया कि दिसंबर 2020 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 18.23 प्रतिशत बढ़कर 53.23 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी उजाला, मैक्सो, एक्सो, हेन्को, प्रिल, मार्गाे और मिस्टर व्हाइट जैसे ब्रांड नामों के तहत उत्पाद बेचती है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 45.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। भाषा