कंपनियां

Lava MD हरिओम राय की गिरफ्तारी पर ICEA ने दिया बयान, कहा- इंडस्ट्री का मनोबल सबसे निचले स्तर पर

ED ने चीन की कंपनी Vivo के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Lava International के फाउंडर हरिओम राय को गिरफ्तार किया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 14, 2023 | 7:57 PM IST

उद्योग निकाय ICEA ने शनिवार को कहा कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री का मनोबल अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

घरेलू उपकरण विनिर्माता लावा इंटरनेशनल (Lava International) के फाउंडर हरिओम राय की गिरफ्तारी पर यह टिप्पणी की गई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चीन की कंपनी वीवो के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राय को गिरफ्तार किया है।

ICEA के चेयरमैन पंकज मोहिन्द्रू ने एक बयान में कहा, ‘हम समझते हैं कि उद्योग का मनोबल अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है और राष्ट्रीय दिग्गज बहुत हतोत्साहित महसूस कर रहे हैं। हम उन्हें भरोसा देना चाहते हैं कि हमें भारत की नियामक और न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है और हमें यकीन है कि वह (राय) संकट के इन बादलों से उबरेंगे।’

ED ने पिछले साल जुलाई में वीवो और उससे जुड़े लोगों पर छापा मारा था, जिसमें चीनी नागरिकों और कई भारतीय कंपनियों से जुड़े एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया गया था।

First Published : October 14, 2023 | 7:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)