विदेशी ऑडिट फर्मों की ओर से तकनीकी खामियों का फायदा उठाकर स्थानीय ऑडिट फर्मों के साथ मिलकर काम करने वाली 11 अन्य विदेशी सीए कंपनियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि सत्यम फर्जीवाड़े के बाद आईसीएआई की ओर से इस तरह का कठोर कदम उठाया जा रहा है। इससे पहले आईसीएआई ने 12 विदेशी सीए फर्मों को नोटिस जारी कर संबंधित दस्तावेज सौंपने को कहा है।
आईसीएआई का कहना है कि ये कंपनियां नियमों का फायदा उठाकर स्थानीय कंपनियों के साथ ऑडिट कार्यों में लगी हुई हैं।
