कंपनियां

HUL के CEO रोहित जावा ने Q1 Results के बाद दिया बयान, कहा- महत्त्वपूर्ण बदलाव से गुजर रहा है देश

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान HUL की वॉल्यूम वृद्धि चार प्रतिशत रही है और इसका एबिटा मार्जिन 23.8 प्रतिशत रहा, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 20 आधार अंकों की वृद्धि हुई।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- July 24, 2024 | 9:42 PM IST

भारत तेजी से महत्त्वपूर्ण परिवर्तन से गुजर रहा है, जो उपभोक्ता प्रवृत्तियों में बदलाव को दर्शाता है। दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं का निर्माण करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी रोहित जावा ने कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा के बाद निवेशकों को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा ‘बढ़ती समृद्धि के साथ नया भारत बेहतर जीवन गुणवत्ता की आकांक्षा के साथ बढ़ रहा है। उपभोक्ता तेजी से समझदार हो रहे हैं, अ​धिक ऑर्डर के लाभ तलाश रहे हैं और समग्र खरीदारी का निर्णय ले रहे हैं। इसका असर प्रीमियम श्रेणाी में भी दिख रहा है, जो न केवल एफएमसीजी में, बल्कि सभी उद्योगों में आम लोगों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।’उन्होंने कहा कि सूचना उपभोग और फैसला लेने का परिदृश्य भी तेजी से बदल रहा है, क्योंकि उपभोक्ता तेजी से डिजिटल स्रोतों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसका समर्थन देश में डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने से मिल रहा है।

एचयूएल द्वारा नए उपभोक्ता रुझानों पर प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए जावा ने कहा कि लक्स साबुन बनाने वाली कंपनी ने इस व्यापक आर्थिक परिदृश्य को अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ाया है, ताकि वॉल्यूम वृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके, प्रतिस्पर्धा को मजबूत किया जा सके और स्वस्थ मार्जिन बनाए रखा जा सके।

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान एचयूएल की वॉल्यूम वृद्धि चार प्रतिशत रही है और इसका एबिटा मार्जिन 23.8 प्रतिशत रहा, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 20 आधार अंकों की वृद्धि हुई। इसका सकल मार्जिन 50.9 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 170 आधार अंक अ​धिक रहा।

First Published : July 24, 2024 | 9:42 PM IST