हिन्दुजा समूह की बीपीओ कंपनी एचटीएमटी ग्लोबल सॉल्युशंस अपने विस्तार की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च कर इस साल के अंत तक दो अमेरिकी कंपनियों का अधिग्रहण करेगी।
अमेरिका की दोनों कंपनियों में लगभग 8,000 लोग काम करते हैं। ये कंपनियां फाइनैंस और अकाउंटिंग के अलावा रिमोट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रबंधन में अमेरिका और कनाडा में सेवाएं मुहैया कराती हैं। एचटीएमटी ग्लोबल सॉल्युशंस के वैश्विक मुख्य तकनीक अधिकारी सुब्रहमण्यम सी ने कहा, ‘हमारे पास मौजूद कैश के अलावा हम अधिग्रहण की इन योजनाओं को पूरा करने के लिए ऋण भी ले सकते हैं।
हम उन कंपनियों के अधिग्रहण पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जिनके कर्मचारियों की संख्या और उनका प्रशिक्षण हमारी जरूरत के मुताबिक हो।’ फिलहाल कंपनी बैंकिंग, फाइनेंस और इंश्योरेंस जैसे क्षेत्रों के साथ हेल्थकेयर और दूरसंचार के क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं मुहैया करा रही हैं। कंपनी की योजना चीन और यूरोप में भी अपना विस्तार करने की है।
एचटीएमटी ने वर्ष 2006 में अमेरिकी बीपीओ फर्म एफिना के अधिग्रहण के लिए लगभग 127 करोड़ रुपये खर्च किए थे। 670 करोड़ रुपये की कीमत वाली एचटीएमटी इस वित्त वर्ष में अपने संयंत्रों के विस्तार और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए लगभग 55 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
इसके अलावा कंपनी 25 करोड़ रुपये खर्च कर दुर्गापुर में 1,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले कार्यालय का निर्माण भी कर रही हैं। अगले साल से शुरू होने वाले इस कार्यालय के लिए कंपनी ने 1 एकड़ भूमि का अधिग्रहण भी कर लिया है।