कंपनियां

Honda Activa Sales: एक बार फिर Honda Activa ने मारी बाजी, Ola स्कूटर का भी दबदबा कायम

कंपनी ने जनवरी में कुल 4,19,395 यूनिट्स की बिक्री की। इसमें घरेलू बिक्री 3,82,512 यूनिट्स की रही और वहीं एक्सपोर्ट का आंकड़ा 36,883 रहा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 20, 2024 | 11:45 AM IST

Honda Activa Sales: देश के टू-व्हीलर सेगमेंट में एक बार फिर टॉप पर होंडा एक्टिवा का नाम आया है। हमेशा डिमांड में रहने वाले टू-व्हीलर सेगमेंट की सेल में होंडा की एक्टिवा एक बार फिर से पहले नंबर पर है। कंपनी के इस स्कूटर ने एक महीने में ही जबरदस्त सेल की है। जनवरी के टू-व्हीलर सेल्स के आंकड़ों में Honda Activa पहले स्थान पर है। इसके अलावा इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर नंबर वन पर है।

कितनी हुई बिक्री

सेल्स की बात करें तो होंडा की टू-व्हीलर एक्टिवा स्कूटर की जनवरी में 1.73 लाख यूनिट्स बिके। सालाना आधार पर देखें तो होंडा एक्टिवा की सेल्स में 33.66 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। 1.73 लाख यूनिट्स की सेल्स के साथ कंपनी का ये स्कूटर सेल्स के मामले में टॉप पर आ गया।

दूसरे नंबर पर टीवीएस जूपिटर

इसके अलावा सेल्स के मामले में दूसरे पायदान पर रहा है टीवीएस जूपिटर। टीवीएस ने जनवरी में 74,225 यूनिट्स को बेचा। कंपनी के स्कूटर में सालाना आधार पर 36.23 फीसदी की बढ़त दिखी।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने जनवरी में कुल 4,19,395 यूनिट्स की बिक्री की। इसमें घरेलू बिक्री 3,82,512 यूनिट्स की रही और वहीं एक्सपोर्ट का आंकड़ा 36,883 रहा। सालाना आधार पर कंपनी की घरेलू बिक्री में 38 फीसदी की तेजी दर्ज हुई और एक्सपोर्ट में 102 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

ई-स्कूटर में ओला नंबर वन

इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला अपने वर्चस्व पर कायम है। ओला की ई-स्कूटर बिक्री ने जनवरी में अपनी ही सेल्स का रिकॉर्ड तोड़ा है। कंपनी ने जनवरी में 31000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का रजिस्ट्रेशन किया है। धयान देने की बात है कि कंपनी का मार्केट शेयर लगातार 40 फीसदी के करीब बना हुआ है।

First Published : February 20, 2024 | 11:45 AM IST