महंगाई की मार, एफएमसीजी कंपनियां दाम बढाने को लाचार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:42 PM IST

महंगाई और उत्पादन लागत की मार अब एफएमसीजी उद्योग पर भी पड़ रही है।


इसका असर जल्द ही आपकी जेबों पर भी पड़ सकता है क्योंकि तमाम कंपनियां अपने एफएमसीजी उत्पादों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।?यही वजह है कि रसोई का खर्च अब बढ़ सकता है।


दरअसल एफएमसीजी कंपनियों ने अब बढ़ती लागत का बोझ अकेले सहने से इनकार कर  दिया है।?80,000 करोड रुपये से अधिक के बाजार वाले इस उद्योग में पिछले कुछ महीनों में उत्पादों के दाम बढ़ाए गए थे, लेकिन जल्द ही फिर दामों में इजाफा किया जा सकता है।


बाजार के जानकारों का मानना है कि उत्पादन लागत ज्यादा होने की वजह से लाभ मार्जिन पर फर्क पड़ रहा है। टाटा टी, आईटीसी फूड, मैरिको, इमामी सहित कई बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों की कीमत इसी माह बढ़ा सकती है। वैसे इमामी ऑयल ब्रान्डों की कीमत पहले ही बढ़ा चुकी है। इमामी अपने नवरत्न हेयल ऑयल के सैशे की कीमत में 50 फीसद तक का इजाफा कर चुकी है। अब नवरत्न सैशे की कीमत एक रुपये से बढ़कर डेढ रुपये हो गया है।


टाटा टी की डिप्टी कम्युनिकेशन मैनेजर (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) रश्मि मेहता ने कहा, ‘महंगाई में बढ़ोतरी होने की वजह से निर्माण लागत में भी इजाफा हो गया है। इससे हमारा लाभ मार्जिन काफी कम हो गया है। इसी मार्जिन की पूर्ति करने के लिए हम अपने चुनिंदा उत्पादों के दामों में बढोतरी कर रहे हैं।’


कंपनी अपने उत्पादों की कीमतें जल्दी ही बढ़ाने जा रही है। उसकी चाय और कॉफी की कीमतों में 4 से 5 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हो सकता हैहो सकता है। आईटीसी फूड भी अपने उत्पादों की कीमतों में कम से कम 5 प्रतिशत तक की बढोतरी करने की सोच रही है। आईटीसी के फूड डिवीजन के मुख्य कार्यकारी रवि नावारे ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि दामों की बढोतरी के सिलसिले में वे उपभोक्ताओं का पूरा ध्यान रखते हैं।


इस लिहाज से कंपनी कुछ उत्पादों के दामों में ही बढ़ोतरी कर रही है, ताकि लोगों की क्रय शक्ति प्रभावित न होने पाए। मैरिको भी अपने कुछ महत्वपूर्ण उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। मैरिको संभवत: अपने हेयर ऑयल ब्रांड सहित अन्य महत्वपूर्ण उत्पादों की कीमतों में इजाफा कर सकती है।


पिछले महीने एफएमसीजी की कुछ बड़ी कंपनियों जैसे डाबर इंडिया, केविन केयर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने उत्पादों के दाम बढाए थे। ये सारी कंपनियां इस बात से सहमत है कि बढ़ती महंगाई से उसके कच्चे रसायन या माल की आपूर्ति कीमत में इजाफा हुआ है और इसी वजह से वे दाम बढाने को मजबूर हैं।


100 ग्राम गोदरेज नंबर 1 बार में 2.5 रुपये से 13 रुपये की बढ़ोतरी पहले ही हो चुकी है। विप्रो की संतूर में 2 रुपये से 16 रुपये, डेटॉल में 2 रुपये से 17 रुपये तक , हिन्दुस्तान यूनिलीवर की पियर्स में 2 रुपये से 23 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। सर्फ एक्सेल में भी दस रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है और अब यह 126 रुपये प्रति किलो हो गया है। कंपनियां दूसरे उत्पादों के भी दाम बढ़ाने जा रही हैं।


…एफएमसीजी पर महंगाई


लागत के बोझ से दबने लगी हैं एफएमसीजी की बड़ी कंपनियां
बाजार 80,000 करोड़ रुपये, पर महंगाई से पड़ सकता है बड़ा फर्क
सभी कंपनियां बढ़ा सकती हैं उत्पादों के दाम
पिछले 6 महीनों में दूसरी बार दाम बढ़ोतरी

First Published : May 15, 2008 | 1:13 AM IST