Representative Image
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever-HUL) ) ने आज यानी शुक्रवार को वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। Dove साबुन बनाने वाली कंपनी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही लाभ में उम्मीद से कम 1.4 फीसदी के साथ 2,519 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) देखने को मिला।
पिछले साल की समान तिमाही (FY23Q3) में कंपनी ने 2,505 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। इस लिहाज से सालाना आधार पर (YoY) कंपनी के नेट मुनाफा में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
LSEG डेटा के मुताबिक, एनालिस्ट को उम्मीद थी कि 31 दिसंबर को समाप्त होने वाली तिमाही में कंपनी 2,680 करोड़ रुपये ता नेट मुनाफा दर्ज करेगी। यह जानकारी रॉयटर्स ने दी।
एनालिस्ट का मानना है कि ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ता वस्तुओं (consumer goods ) की मांग सर्दियों में देरी के कारण कमजोर रही, जिसकी वजह से कंपनी के मुनाफे में उम्मीद के मुताबिक परफॉर्मेंस देखने को नहीं मिली।
दिसंबर तिमाही के दौरान कमोडिटी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिली। जिसकी वजह से HUL को डिटर्जेंट और होम केयर प्रोडक्ट्स सहित कई प्रोडक्ट्स के रेट में कटौती करनी पड़ी और इसका असर मुनाफा पर देखने को मिला।
इस तिमाही में HUL के प्रोडक्ट्स की बिक्री 0.3 फीसदी गिरकर 14,928 करोड़ रुपये हो गई। होम केयर सेगमेंट में कंपनी का रेवेन्यू 1.3 फीसदी और ब्यूटी ऐंड पर्नल केयर (BPC) सेगमेंट में 0.3 फीसदी गिर गया है।
कंपनी का टोटल रेवेन्यू 0.38 फीसदी कम होकर 14,928 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 14,986 करोड़ रुपये था। क्रमिक आधार पर (QoQ) कंपनी के रेवेन्यू में 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। पिछली तिमाही यानी सितंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू 15,027 करोड़ रुपये था।
HUL का एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 0.1 फीसदी बढ़कर 23.7 फीसदी हो गया है। इस तिमाही के लिए कंपनी का एबिटा 3,540 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,537 करोड़ रुपये था।
भले ही पहले से HUL के रिजल्ट्स में मामूली मुनाफे की उम्मीद थी, लेकिन इसके शेयरों में उछाल देखने को मिली। BSE पर इसके शेयर 0.66 फीसदी का उछाल आया और इसके शेयर 2564.75 रुपये पर बंद हुए।