कंपनियां

Hindenburg vs Adani: अब Adani Group की कंपनियों पर नजर रख रही ICRA

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 02, 2023 | 11:28 AM IST

Hindenburg vs Adani: बिजनेसमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद एक के बाद एक नुकसान उठाने पड़ रहे हैं। जिसके कारण अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों और उसके अन्य फाइनेंशियल इंस्ट्रुमेंट्स की देखरेख घरेलू रेटिंग एजेंसी इकरा (ICRA) कर रही है। एजेंसी ने इस बात की जानकारी 1 फरवरी को दी।

“हम अदाणी समूह की कंपनियों में रेटेड पोर्टफोलियो पर विकास की निगरानी कर रहे हैं। खासतौर पर समूह की फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजार और बैंकिंग चैनलों तक पहुंच, लोन के मूल्य निर्धारण, ऋण वाचाओं को कसने, वापस बुलाने के साथ या ऋण सुविधाओं और पुनर्वित्त में तेजी की निगरानी कर रहे हैं, ” ICRA ने अपने बयान में कहा।

बता दें कि हाल ही में अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) 1 फरवरी को अपने 20 हजार करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) को वापस लेना और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की। हालांकि, कंपनी के FPO को मंगलवार को पूर्ण अभिदान मिल गया था। समझा जाता है कि अदाणी एंटरप्राइजेज ने यह कदम अमेरिका की शॉर्टसेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद उठाया है।

बीएससी के आंकड़ों के अनुसार, अदाणी एंटरप्राइजेज के FPO के तहत 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई थी, जबकि इसपर 4.62 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले थे। गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित 96.16 लाख शेयरों पर करीब तीन गुना बोलियां मिली थीं। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड के 1.28 करोड़ शेयरों पर पूर्ण अभिदान मिला था।

हालांकि, FPO को लेकर खुदरा निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों की प्रतिक्रिया ठंडी रही थी। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा, ‘पिछले हफ्ते कंपनी के शेयर में काफी उतार चढ़ाव के बावजूद FPO मंगलवार को सफलतापूर्वक बंद हुआ। कंपनी और उसके कारोबार के प्रति आपका भरोसा हमारा विश्वास बढ़ाने वाला है जिसके लिए हम आपके आभारी हैं।’

अदाणी ने कहा कि आज कंपनी के शेयर में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव रहा। उन्होंने कहा, ‘असाधारण परिस्थितियों के मद्देनजर, कंपनी के निदेशक मंडल ने फैसला किया है कि FPO पर आगे बढ़ना नैतिक रूप से ठीक नहीं होगा। निवेशकों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है और उन्हें किसी तरह के संभावित नुकसान से बचाने के लिए निदेशक मंडल ने FPO को वापस लेने का फैसला किया है।’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published : February 2, 2023 | 10:19 AM IST