facebookmetapixel
9 महीनों में 61% की शानदार उछाल: क्या 2025 में चांदी सोने से आगे निकल जाएगी?Maruti Suzuki ने मानेसर प्लांट से J&K तक पहली बार 100 से ज्यादा कारों की डिलीवरी कर रचा नया इतिहासRBI e-Rupee: क्या होती है डिजिटल करेंसी और कैसे करती है काम?इन 15 स्टॉक्स में छिपा है 32% तक का मुनाफा! Axis Securities ने बनाया टॉप पिक, तुरंत चेक करें स्टॉक्स की लिस्टMarket This Week: बैंकिंग-मेटल स्टॉक्स से बाजार को बल, सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े; निवेशकों की वेल्थ ₹5.7 ट्रिलियन बढ़ीGST घटने का असर: इस साल दीवाली पर रिकॉर्ड कारोबार का अनुमान, कारोबारियों में जबरदस्त उत्साहअमेरिका से लेकर भारत तक, जानें किस देश की तिजोरी में है सबसे ज्यादा सोनादिल्ली में एक राइडर ने भरा ₹61,000 जुर्माना! बिना हेलमेट बाइक चलाना बन रहा महंगा सौदा3.31 करोड़ घरों को होगी गैस की सप्लाई, भारत अमेरिका से मंगाएगा हर महीने तीन बड़े LPG जहाजभारत के सुपर रिच परिवारों पर सेबी की नजर, नियमों के दायरे में आएंगे अदाणी-अंबानी जैसे दिग्गजों के फैमिली ऑफिस

Hindalco Q1 Results: Q1 में मुनाफा 30% बढ़कर ₹4,000 करोड़ के पार, कुल आय ₹64,232 करोड़ पर पहुंचा

हिंडाल्को ने पहली तिमाही में बिक्री और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी बढ़ाकर 4,004 करोड़ रुपये का मुनाफा और 64,232 करोड़ रुपये की आय दर्ज की।

Last Updated- August 12, 2025 | 4:15 PM IST
Hindalco Industries
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी Hindalco Industries ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में शानदार प्रदर्शन किया है। इस तिमाही कंपनी ने 30% की बढ़ोतरी के साथ 4,004 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 3,074 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। एल्यूमिनियम की कीमतों में नरमी के बावजूद अधिक बिक्री और बेहतर ऑपरेटिंग एफिशिएंसी की वजह से कंपनी ने यह उपलब्धि हासिल की। पहली तिमाही में कंपनी की आय 13% बढ़कर 64,232 करोड़ रुपये हो गई। बीते साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 57,013 करोड़ रुपये थी।

Hindalco Industries के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश पाई ने बताया कि कंपनी ने लागत में सुधार, बेहतर प्रोडक्ट और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी के दम पर यह रिजल्ट हासिल किया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में जो कंपनी को रिकॉर्ड लाभ हुआ था, इसे हमने आगे भी बरकरार रखा है। कंपनी का समेकित EBITDA 8.5% बढ़कर 8,673 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 7,992 करोड़ रुपये था।

Also Read: TCS से लेकर टेक महिंद्रा तक IT कंपनियों की मार्केट वैल्यू 24% गिरी, AI ने फीकी की सेक्टर की चमक

एल्यूमिनियम और कॉपर कारोबार में शानदार प्रदर्शन

Hindalco Industries के भारत में एल्यूमिनियम अपस्ट्रीम कारोबार ने 44% के इंडस्ट्री लीडिंग EBITDA मार्जिन के साथ 4,080 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 17% अधिक है। वहीं, डाउनस्ट्रीम एल्यूमिनियम कारोबार ने 108% की बढ़ोतरी के साथ 229 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड EBITDA हासिल किया। कॉपर कारोबार ने भी कम TC/RC (ट्रीटमेंट और रिफाइनिंग चार्ज) के बावजूद उम्मीद के मुताबिक ठीक-ठाक EBITDA दिया। कंपनी की सहायक कंपनी नोवेलिस ने शिपमेंट में 1% की बढ़ोतरी दर्ज की, जिसमें पेय पदार्थों के कैन की मांग में 8% की मजबूत बढ़ोतरी शामिल है।

First Published - August 12, 2025 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट