आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी Hindalco Industries ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में शानदार प्रदर्शन किया है। इस तिमाही कंपनी ने 30% की बढ़ोतरी के साथ 4,004 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 3,074 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। एल्यूमिनियम की कीमतों में नरमी के बावजूद अधिक बिक्री और बेहतर ऑपरेटिंग एफिशिएंसी की वजह से कंपनी ने यह उपलब्धि हासिल की। पहली तिमाही में कंपनी की आय 13% बढ़कर 64,232 करोड़ रुपये हो गई। बीते साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 57,013 करोड़ रुपये थी।
Hindalco Industries के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश पाई ने बताया कि कंपनी ने लागत में सुधार, बेहतर प्रोडक्ट और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी के दम पर यह रिजल्ट हासिल किया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में जो कंपनी को रिकॉर्ड लाभ हुआ था, इसे हमने आगे भी बरकरार रखा है। कंपनी का समेकित EBITDA 8.5% बढ़कर 8,673 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 7,992 करोड़ रुपये था।
Also Read: TCS से लेकर टेक महिंद्रा तक IT कंपनियों की मार्केट वैल्यू 24% गिरी, AI ने फीकी की सेक्टर की चमक
Hindalco Industries के भारत में एल्यूमिनियम अपस्ट्रीम कारोबार ने 44% के इंडस्ट्री लीडिंग EBITDA मार्जिन के साथ 4,080 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 17% अधिक है। वहीं, डाउनस्ट्रीम एल्यूमिनियम कारोबार ने 108% की बढ़ोतरी के साथ 229 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड EBITDA हासिल किया। कॉपर कारोबार ने भी कम TC/RC (ट्रीटमेंट और रिफाइनिंग चार्ज) के बावजूद उम्मीद के मुताबिक ठीक-ठाक EBITDA दिया। कंपनी की सहायक कंपनी नोवेलिस ने शिपमेंट में 1% की बढ़ोतरी दर्ज की, जिसमें पेय पदार्थों के कैन की मांग में 8% की मजबूत बढ़ोतरी शामिल है।