Hero MotoCorp
देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बेंगलूरु और जयपुर के बाद बुधवार से दिल्ली में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Vida V1’ की आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा है कि उसकी बिक्री प्रक्रिया के साथ ही कई शहरों में अपने बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार की योजना है।
कंपनी के एमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने शेयर बाजारों को बताया, ‘हमने तीनों शहरों में इस मॉडल की आपूर्ति शुरू करने के साथ अपनी योजना का पहला चरण पूरा कर लिया है। हमारा अगला लक्ष्य देश और वैश्विक बाजारों में अपने बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार का है।’
हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर, 2022 में Vida V1 को दो संस्करणों- प्रो और प्लस में पेश किया था। विडा वी1 का मुकाबला ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब से है।