HCL Tech Q3 results: देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2024- 25 की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है। शेयर बाजार को सोमवार, 13 जनवरी को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 5.54 प्रतिशत बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी वित्त वर्ष 2023-24 में यह 4,350 करोड़ रुपये था। कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट हुए 25 साल पूरे हो गए हैं।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी की ऑपरेशन से आय दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 5.07 प्रतिशत बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 28,446 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर लाभ में 8.4 प्रतिशत और रेवेन्यू में 3.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
HCL Tech ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। पहले, कंपनी ने 3.5-5 प्रतिशत का रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान जताया था।
Also read: Nifty Realty में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, एक्सपर्ट्स ने बताया- कैसा रहेगा आने वाला समय
नोएडा मुख्यालय वाली प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक HCL टेक को शेयर बाजार में लिस्ट हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर का चौथा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड 2 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा। इसमें 6 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है, जो कंपनी के शेयर बाजार में 25 साल पूरे होने के मौके पर दिया जा रहा है।
इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि 17 जनवरी 2025 तय की गई है। शेयरधारकों को डिविडेंड का पेमेंट 24 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
BSE पर, आज HCL टेक का शेयर 0.52 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1,985.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। शेयर का 52 सप्ताह का हाई 2,011 रुपये है, वहीं निचला स्तर 1,235 रुपये है। बीते एक साल में कंपनी का शेयर 24.35 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, बीते पांच साल में HCL टेक के शेयर ने निवेशकों को 229.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।