हैदराबाद की कंपनी गल्फ ऑयल कॉर्पोरेशन का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ 2.67 प्रतिशत बढ़कर 8.06 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.85 करोड़ रुपये था।
कंपनी की शुध्द आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 17.89 प्रतिशत बढ़कर 221.38 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का पूरे वित्त वर्ष के लिए शुध्द लाभ 8.26 प्रतिशत बढ़कर 23.13 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 23 करोड़ रपुये था। कंपनी की इस वित्त वर्ष के लिए कंपनी की शुध्द आय 221.38 करोड़ रुपये रही।
एलकॉन के शुध्द मुनाफे में इजाफा
गुजरात की इंजीनियरिंग कंपनी एलकॉन इंजीनियरिंग का 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ 23 करोड रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 17 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री 15 प्रतिशत से बढ़कर 328 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 284 करोड़ रुपये थी।
ईडीएएल को 24.35 करोड़ रुपये मुनाफा
एस डी एल्युमीनियम लिमिटेड (ईडीएएल) का 2007-08 की चौथी तिमाही में शुध्द लाभ 24.35 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 16.13 करोड़ रुपये था। कंपनी का समीक्षाधीन अवधि में राजस्व 42 प्रतिशत बढ़कर 100.72 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 70.75 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2007-08 के लिए कंपनी का शुध्द लाभ 73.45 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष में 37.28 करोड़ रुपये से 97 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष के लिए कंपनी का राजस्व 89 प्रतिशत बढ़कर 316.94 करोड़ रुपये रहा।
इकलर्क्स का मुनाफा हुआ 44.58 करोड़ रु.
केपीओ कंपनी इकलर्क्स सर्विसेज का 31 मार्च को समाप्त वर्ष में 44.58 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ (पीएटी) रहा। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 128.32 करोड़ रुपये रही। पूर्व वर्ष में कंपनी ने 86.2 करोड़ रुपये की आय पर 39.67 करोड़ रुपए का कर पश्चात लाभ कमाया था।