कंपनियां

LIC में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार, शुरू करेगी रोडशो; ₹14,000- ₹17,000 करोड़ की होगी कमाई

LIC stake sale: विनिवेश के पहले दौर में LIC के 2.5% से 3% शेयर बेचे जा सकते हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 13, 2025 | 3:52 PM IST

LIC stake sale: सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी के लिए अगले दो सप्ताह के भीतर रोड शो शुरू कर सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। विनिवेश के पहले दौर में LIC के 2.5% से 3% शेयर बेचे जा सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) और आईडीबीआई कैपिटल (IDBI Capital) को इस ऑफर फॉर सेल (OFS) का मैनेजर बनाया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोडशो के बाद पहले चरण का अंतिम आकार और कीमत तय की जाएगी।

₹14,000- ₹17,000 करोड़ की होगी कमाई

पहले चरण में इस बिक्री से केंद्र सरकार को लगभग ₹14,000 करोड़ से ₹17,000 करोड़ तक की आय होने का अनुमान है। वर्तमान में सरकार के पास LIC में 96.5% हिस्सेदारी है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने LIC को 16 मई, 2027 तक अपनी सार्वजनिक हिस्सेदारी को वर्तमान 3.5% से कम से कम 10% तक बढ़ाने का समय दिया है।

Also Read: ONGC Q1 results: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर, मुनाफा 10% घटकर ₹8,024 करोड़

LIC की फाइनैंशियल हेल्थ

इस महीने की शुरुआत में, LIC ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया था। Q1FY26 में बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.02% बढ़कर 10,986 करोड़ रूपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 10,461 करोड़ रुपये था।

IRDAI के अनुसार फर्स्ट ईयर प्रीमियम इनकम (FYPI) के आधार पर बाजार हिस्सेदारी में एलआईसी देश में जीवन बीमा कारोबार में अब भी मार्केट लीडर बनी हुई है, जिसकी कुल हिस्सेदारी 63.51% रही। 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में, व्यक्तिगत बिजनेस (Individual Business) में एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 38.76% रही, जबकि ग्रुप बिजनेस में यह 76.54% रही।

Q1FY26 में एलआईसी की वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) बढ़कर ₹1,944 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹1,610 करोड़ थी। यानी इसमें 20.75% की बढ़त दर्ज की गई। नेट VNB मार्जिन भी इस तिमाही में 150 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 15.4% हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 13.9% था।

Also Read: ट्रंप टैरिफ भारत के रूसी तेल निर्यात को कैसे कर रहा टारगेट? क्या कहते हैं विशेषज्ञ

LIC का AUM 6.47% बढ़ा

30 जून 2025 तक एलआईसी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 6.47% बढ़कर ₹57,05,341 करोड़ हो गया, जबकि 30 जून 2024 को यह ₹53,58,781 करोड़ था।

पहली तिमाही में एलआईसी का ओवरऑल एक्सपेंस रेशियो घटकर 10.47% हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11.87% था। यानी इसमें 140 बेसिस प्वाइंट्स की कमी आई है।

First Published : August 13, 2025 | 3:41 PM IST