facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

सरकार जल्द करेगी 5जी का पहला गुणवत्ता टेस्टिंग!

Last Updated- January 25, 2023 | 10:51 PM IST
Most 5G users experience reduced 'call drops', faster 'data speeds' 5G यूजर्स में अधिकांश ने 'कॉल ड्रॉप' में कमी, तेज 'डेटा स्पीड' का अनुभव किया

विभिन्न सर्किलों में 5जी ग्राहकों की ओर से कॉल ड्रॉप और खराब ऑडियो कनेक्टिविटी की बढ़ती खबरों से हरकत में आया दूरसंचार विभाग जल्द ही 5जी सेवा का स्वतंत्र गुणवत्ता परीक्षण (क्यूओएस) शुरू कर सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

अधिकारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि मंत्रालय को 5जी ग्राहकों की ओर से खराब कॉल कनेक्टिविटी के संबंध में कई शिकायतें मिलीं तथा इस मसले के बारे में दो निजी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं – रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को बता दिया गया है, जो वर्तमान में 5जी सेवाएं पेश कर रही हैं।

अधिकारियों ने कहा कि यह पहला परीक्षण वॉयस और डेटा सेवाओं के संबंध में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान किए जाने वाले नेटवर्क की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए देश भर में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले परीक्षण अभियान की तरह हो सकता है।

हालांकि दूरसंचार ऑपरेटर नियमित रूप से ट्राई को प्रदर्शन निगरानी की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं, लेकिन नियामक स्वतंत्र एजेंसियों के माध्यम से सेवा की गुणवत्ता की जांच और मूल्यांकन भी करता है।

रिलायंस जियो ने मंगलवार को 17 राज्यों के 50 शहरों में अपनी ‘ट्रू 5जी’ सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की है, जिससे उसकी कुल 5जी सेवाओं का दायरा बढ़कर देशभर के 184 शहरों तक पहुंच गया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी भारती एयरटेल की सेवाएं 52 शहरों में चल रही हैं।

कई चुनौतियां

उद्योग के अधिकारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि वे 5जी के दायरे में लगातार विस्तार कर रहे हैं और उन इलाकों की पहचान कर रहे हैं, जहां कॉल ड्रॉप अधिक होती हैं।

दूरसंचार सेवा प्रदाता के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘हम लगातार हालात का आकलन कर रहे हैं। जैसा कि किसी भी बड़ी शुरुआत में होता है, यह एक परिवर्तनशील स्थिति है और हम नए उपकरण लगा रहे हैं।’

इस बीच सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक एसपी कोचर ने कहा कि शुरुआत के मात्र चार महीने बाद ही 5जी कनेक्टिविटी चरम पर पहुंचने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।

कोचर ने कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम नई तकनीकी चुनौतियां लेकर आया है। यह सामान्य रूप से छोटे हिस्सों में काम करेगा। फ्रीक्वेंसी बैंड जितना अधिक होगा, वह उतनी ही कम दूरी तक फैल सकता है। इसलिए हिस्सों के बीच की बेहतरीन दूरी अब घटकर 100 मीटर रह गई है, जबकि पहले यह दूरी तीन किलोमीटर थी।

एक अन्य समस्या टावरों पर फाइबर बैकहॉल की कमी थी। 5जी ग्राहकों से पैदा होने वाला ट्रैफिक (लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला डेटा) पहले की तुलना में बहुत अधिक होगा और इसके लिए पर्याप्त बैकहॉल उपलब्ध करना होगा।

कोचर ने कहा कि अधिक क्षमता की जरूरत को देखते हुए ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल करना ही एकमात्र हल है। तांबे के तार कम दूरियों तक ही इतना अधिक डेटा ले जा सकते हैं। लेकिन फिलहाल केवल 35 प्रतिशत दूरसंचार टावरों में ही फाइबर बैकहॉल है। नेटवर्क के कुशल परिचालन और गुणवत्ता सेवा वितरण की मदद करने के लिए इसे दोगुना करने की आवश्यकता है।

First Published - January 25, 2023 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट