कंपनियां

एसी-टीवी पर GST को 28% से घटाकर 18% करे सरकार – IECA

भारत ने 2024 में 1.21 करोड़ टेलीविजन का निर्यात किया, जिनमें से स्मार्ट टीवी की हिस्सेदारी 91 फीसदी थी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 27, 2025 | 10:04 PM IST

इंडियन सेलुलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने एयर कंडीशनर (एसी) और टेलीविजन (टीवी) पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) घटाने के लिए सरकार से मांग की है। फिलहाल, इन उत्पादों पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है और एसोसिएशन ने इसे कम कर 18 फीसदी करने का आग्रह किया है, ताकि घरेलू मांग, सामर्थ्य और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित किया जा सके।

आईसीईए के चेयरमैन पंकज महिंद्रू ने कहा, ‘एयर कंडीशनर और टेलीविजन अब लक्जरी सामान नहीं रह गए हैं। ये अब आवश्यक उपभोक्ता वस्तुएं हैं, जो आधुनिक जीवन की गुणवत्ता को दर्शाते हैं। इन्हें अहितकर वस्तुओं के साथ उच्चतम जीएसटी स्लैब में रखना असंगत और प्रतिकूल है।’

आईसीईए के मुताबिक, भारत ने 2024 में 1.21 करोड़ टेलीविजन का निर्यात किया, जिनमें से स्मार्ट टीवी की हिस्सेदारी 91 फीसदी थी। घरों में टेलीविजन का औसत आकार 43 से 50 इंच के बीच होता है। फिर भी इस पर 28 प्रतिशत कर लगता है इसलिए यह उत्पादन को हतोत्साहित करता है।

First Published : August 27, 2025 | 9:46 PM IST