कंपनियां

Godrej Properties ने नागपुर में खरीदी 109 एकड़ जमीन

इस भूमि पर मुख्य रूप से आवासीय इकाइयां बनाई जाएंगी और 22 लाख वर्ग फुट का अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्र पेश किया जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 29, 2023 | 11:28 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी Godrej Properties ने नागपुर में करीब 109 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है। कंपनी वहां आवासीय योजना की शुरुआत करेगी। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस भूमि पर मुख्य रूप से आवासीय इकाइयां बनाई जाएंगी और 22 लाख वर्ग फुट का अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्र पेश किया जाएगा।

कंपनी ने सौदे का मूल्य और विक्रेता के नाम का खुलासा नहीं किया। Godrej Properties के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा कि इस नए भूखंड के अधिग्रहण से नागपुर में कंपनी की उपस्थिति और बढ़ गई है। गोदरेज प्रॉपर्टीज, व्यापारिक समूह गोदरेज इंडस्ट्रीज की एक शाखा है। देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।

ये भी पढ़ें- Godrej Properties का पहली तिमाही में नेट कर्ज 45 प्रतिशत बढ़कर 5,298 करोड़ रुपये पर

नोएडा के हाउसिंग प्रोजेक्ट से कमाए 2000 करोड़ रुपये

बता दें, रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सोमवार को कहा कि इसने सेक्टर 146 नोएडा में नए हाउसिंग प्रोजेक्ट में 670 फ्लैट बेचकर 2000 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। नियामक को दी गई जानकारी में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि नोएडा के सेक्टर 146 में गोदरेज ट्रॉपिकल एस्ले में 670 घर 2000 करोड रुपए में बेच दिए गए हैं। वैल्यू और वॉल्यूम के हिसाब से Godrej Properties के यह सबसे सफल लॉन्च में से एक है।

ये भी पढ़ें- Godrej Consumer तमिलनाडु में लगाएगी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, 515 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

देश की लीडिंग रियल एस्टेट डेवलपर्स में एक Godrej Properties

गोदरेज इंडस्ट्रीज की रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के लीडिंग रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है. Godrej Properties कंपनी मुख्य रूप से दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे बाजारों में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.

First Published : September 29, 2023 | 12:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)