facebookmetapixel
Market This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफा

Godrej Consumer Q1 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी बढ़ा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 5 रुपये का डिविडेंड

Godrej Consumer Q1 Results: ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.4 फीसदी गिरकर 3,331.58 करोड़ रुपये पर आ गया।

Last Updated- August 07, 2024 | 5:13 PM IST
Godrej Consumer

Godrej Consumer Q1 Results: देश में उपभोक्ताओं के उपयोग के लिए सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने बुधवार 7 अगस्त को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY25) के अपने नतीजों की घोषणा की।

Q1FY25 में एफएमसीजी कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 41 फीसदी बढ़कर 450.69 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी Q1FY24 में यह 319 करोड़ रुपये था।

Godrej Consumer की कमाई में आई 3.4 फीसदी की गिरावट

शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट में शानदार वृद्धि के बावजूद भी ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.4 फीसदी गिरकर 3,331.58 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,449 करोड़ रुपये था।

Godrej Consumer ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 1 रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड भी घोषित किया, जिसकी रिकॉर्ड तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई।

Godrej Consumer का EBITDA 12.7 फीसदी बढ़ा

Q1FY25 में एफएमसीजी कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 12.7 फीसदी बढ़कर 724.5 करोड़ रुपये था। वहीं, EBITDA मार्जिन सालाना 200 आधार अंक बढ़कर 21.8 फीसदी हो गया।

Also read: Yes Bank में हिस्सेदारी लेने से पीछे हटी जापानी दिग्गज Mizuho, अब SMBC और Emirates NBD के बीच में होगी रेस

Godrej Consumer का खर्च घटा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले की अवधि के 2,956.36 करोड़ रुपये की तुलना में कम यानी 2,744.36 करोड़ रुपये रहा। खपत की गई पैकिंग सामग्री सहित कच्चे माल की लागत 1,641.25 करोड़ रुपये की तुलना में कम होकर 1,289.68 करोड़ रुपये रही।

पेट केयर प्रोडक्ट बिजनेस में कदम रखेगी गोदरेज कंज्यूमर

गोदरेज कंज्यूमर ने कहा कि वह एक नए पालतू पशु देखभाल उत्पाद व्यवसाय (pet care products business) में उतर रही है, जिसमें 5 वर्षों की अवधि में 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “पेट फूड्स लगभग 500 करोड़ रुपये की श्रेणी है, जिसमें अगले कुछ दशकों तक मजबूत दोहरे अंक की वृद्धि की संभावना है।”

First Published - August 7, 2024 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट