facebookmetapixel
अमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआत

Go First ने बंद की नई बुकिंग, NCLT गुरुवार को करेगी दिवालिया अर्जी की सुनवाई

Last Updated- May 03, 2023 | 10:25 PM IST
Jaiprakash Associates has a debt of Rs 55 thousand crores जयप्रकाश एसोसिएट्स पर 55 हजार करोड़ रुपये कर्ज

गो फर्स्ट ने आज अपने दिवालिया आवेदन पर तत्काल सुनवाई करने पर जोर दिया और 15 मई तक के लिए नई बुकिंग लेनी बंद कर दी है। गो फर्स्ट के मुख्य कार्या​धिकारी कौशिक खोना ने एक समाचार चैनल को बताया, ‘गो फर्स्‍ट ने 3 से 5 मई तक की उड़ाने रद्द कर दी हैं और 6 से 15 मई तक के लिए हमने नई बुकिंग भी बंद कर दी। राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (NCLT) में आवेदन स्वीकार होने और मॉरेटोरियम उपलब्‍ध होते ही परिचालन जल्‍द से जल्‍द शुरू कर देंगे।’

विमानों को पट्टा पर देने वाली फर्मों द्वारा अपने विमानों को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए जाने के बाद यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए यह पहल की गई है। अमेरिका की कम से कम दो पट्टा कंपनियों ने नागर विमानन महानिदेशालय के पास गो फर्स्‍ट को पट्टे पर दिए गए तीन एयरबस ए320 विमान का पंजीकरण खत्‍म करने का आवेदन किया है। पट्टा कंपनियां पट्टा अनुबंध निलंबित करने का नोटिस भी भेज रही हैं क्‍योंकि गो फर्स्‍ट को भुगतान करने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

गो फर्स्‍ट के वकीलों ने राष्‍ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (NCLT) से अपने आवेदन स्‍वीकार करने, समाधान पेशेवर नियुक्‍त करने और कंपनी की परिसंपत्तियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए मॉरेटोरियम घोषित करने का आग्रह किया। गो फर्स्‍ट की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी।

गो फर्स्‍ट द्वारा स्‍वैच्छिक तौर पर दिवालिया आवेदन करने से कंपनी के ऋणदाता और वरिष्‍ठ बैंकर बुधवार से ही अगले कदम की तैयारियों में जुट गए थे। बिना कोई जानकारी के अचानक उड़ानें रद्द करने की वजह से नागर विमानन महानिदेशालय ( डीजीसीए) ने विमानन कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी भेजा है। देर शाम तक डीजीसीए से विमानन कंपनी के जवाब और नियामकीय कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी।

गो फर्स्‍ट ने अपने दिवालिया आवेदन में कहा है कि उस पर वित्‍तीय ऋणदाताओं के 6,521 करोड़ रुपये बकाया हैं। हालांकि अभी तक उसने कोई देनदारी में चूक नहीं की है। लेकिन विमानन कंपनी की मौजूदा स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए बैंकों के भुगतान में चूक होने की काफी आशंका है।

कंपनी ने इस कठिन कदम को उठाने के पीछे इंजन विनिर्माता प्रैट ऐंड व्हिटनी को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच प्रैट ऐंड व्हिटनी ने कहा कि हम सभी ग्राहकों के निर्धारित आपूर्ति शेड्यूल को प्राथमिकता देते हैं। कंपनी गो फर्स्ट से संबंधित मध्यस्थता आदेश का भी पालन कर रही है।’

First Published - May 3, 2023 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट