अभिनेता संजय दत्त समर्थित और ग्लेनवॉक प्रीमियम स्कॉच व्हिस्की की निर्माता कार्टेल ऐंड ब्रदर्स ने वर्ष के अंत तक 6 नए भारतीय शहरों में विस्तार की योजना बनाई है। कंपनी के सह-संस्थापक मोक्ष सनी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि अपनी विकास रणनीति के तहत कंपनी का लक्ष्य कारोबार को बढ़ाकर मार्च 2026 तक 3,50,000 पेटियों तक पहुंचाना है।
सनी ने कहा, ‘हम इस समय लगभग 15 राज्यों में हैं। हमारा तत्काल लक्ष्य भारत के छह शहरों में विस्तार करना है। इसके बाद हम ग्लेनवॉक की वैश्विक पहचान मजबूत बनाने पर ध्यान देंगे। अगले तीन से पांच वर्षों में हम अधिकतम बाजारों में पहुंचना चाहते हैं।’
ग्लेनवॉक बांड अगस्त में अपने पांच और सात साल पुराने वेरिएंट पेश करने की योजना बना रहा है। इसकी बिक्री से जुड़े प्रमुख बाजारों में महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब शामिल हैं।
यह ब्रांड इस समय गोवा, दमन और दीव, चंडीगढ़, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में उपलब्ध है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका विस्तार कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तक हो चुका है। ग्लेनवॉक अब अमेरिका , हांगकांग, नेपाल, अफ्रीकी क्षेत्र और श्रीलंका सहित पांच अतिरिक्त वैश्विक बाजारों में प्रवेश की योजना बना रहा है।
ब्रांड के विस्तार पर टिप्पणी करते हुए मोक्ष सनी ने कहा कि ब्रांड एंबेसडर के रूप में अभिनेता संजय दत्त की जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका है। हालांकि, मुख्य चुनौती दुकानों, बार और रेस्तरांओं में उपलब्धता और मौजूदगी सुनिश्चित करने की है। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि ब्रांड को बढ़ाने के लिए अब हमारे पास सही वितरण चैनल हैं।