facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

Glenwalk Scotch Whisky का बड़ा प्लान: अब 6 और शहरों में करेगी विस्तार, वैश्विक बाजारों पर भी कंपनी की नजर

संजय दत्त समर्थित कार्टेल ऐंड ब्रदर्स कंपनी ने ग्लेनवॉक व्हिस्की को भारत के छह नए शहरों और पांच वैश्विक बाजारों में विस्तार देने का लक्ष्य तय किया है।

Last Updated- June 29, 2025 | 10:11 PM IST
Glenwalk premium Scotch whisky
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अ​भिनेता संजय दत्त सम​र्थित और ग्लेनवॉक प्रीमियम स्कॉच ​व्हिस्की की निर्माता कार्टेल ऐंड ब्रदर्स ने वर्ष के अंत तक 6 नए भारतीय शहरों में विस्तार की योजना बनाई है। कंपनी के सह-संस्थापक मोक्ष सनी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि अपनी विकास रणनीति के तहत कंपनी का लक्ष्य कारोबार को बढ़ाकर मार्च 2026 तक 3,50,000 पेटियों तक पहुंचाना है।

सनी ने कहा, ‘हम इस समय लगभग 15 राज्यों में हैं। हमारा तत्काल लक्ष्य भारत के छह शहरों में विस्तार करना है। इसके बाद हम ग्लेनवॉक की वैश्विक पहचान मजबूत बनाने पर ध्यान देंगे। अगले तीन से पांच वर्षों में हम अ​धिकतम बाजारों में पहुंचना चाहते हैं।’

ग्लेनवॉक बांड अगस्त में अपने पांच और सात साल पुराने वेरिएंट पेश करने की योजना बना रहा है। इसकी बिक्री से जुड़े प्रमुख बाजारों में महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब शामिल हैं। 

यह ब्रांड इस समय गोवा, दमन और दीव, चंडीगढ़, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में उपलब्ध है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका विस्तार कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तक हो चुका है। ग्लेनवॉक अब अमेरिका , हांगकांग, नेपाल, अफ्रीकी क्षेत्र और श्रीलंका सहित पांच अतिरिक्त वैश्विक बाजारों में प्रवेश की योजना बना रहा है।

ब्रांड के विस्तार पर टिप्पणी करते हुए मोक्ष सनी ने कहा कि ब्रांड एंबेसडर के रूप में अभिनेता संजय दत्त की जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका है। हालांकि, मुख्य चुनौती दुकानों, बार और रेस्तरांओं में उपलब्धता और मौजूदगी सुनिश्चित करने की है। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि ब्रांड को बढ़ाने के लिए अब हमारे पास सही वितरण चैनल हैं।

First Published - June 29, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट