कंपनियां

गिरीश मातृभूतम ने छोड़ा फ्रेशवर्क्स का कार्यकारी चेयरमैन पद, अब टुगेदर फंड पर देंगे ध्यान

गिरीश मातृभूतम ने फ्रेशवर्क्स के कार्यकारी चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर 1 दिसंबर 2025 से टुगेदर फंड पर पूरा ध्यान देने का ऐलान किया

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 05, 2025 | 10:29 PM IST

फ्रेशवर्क्स के संस्थापक और भारतीय सास (सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस) पारि​स्थितिकी तंत्र के प्रमुख चेहरों में शुमार गिरीश मातृभूतम ने ऐलान किया है कि वह 1 दिसंबर, 2025 से कार्यकारी चेयरमैन का पद छोड़ देंगे। यह कंपनी से उनके निकलने का संकेत है। उन्होंने कहा कि यह कदम टुगेदर फंड को पूरी तरह अपना योगदान देने के लिए है। वह इस वेंचर फंड के सह-संस्थापक हैं।

मातृभूतम साल 2010 में कंपनी की स्थापना के बाद से ही इसकी कमान संभाल रहे थे। उन्होंने साल 2021 में कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की अगुआई की। उन्होंने बुधवार को पद छोड़ने की सूचना दी और इसके तुरंत बाद निदेशक मंडल ने प्रमुख स्वतंत्र निदेशक रोक्सैन ऑस्टिन को 1 दिसंबर, 2025 से निदेशक मंडल की चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त कर दिया। अपने इस्तीफे की प्रभावी तिथि से पहले मातृभूतम निदेशक मंडल के नेतृत्व के सहज बदलाव को सुगम बनाने के लिए ऑस्टिन के साथ काम करेंगे। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘मातृभूतम का इस्तीफा कंपनी के संचालन, नीतियों या कार्यप्रणालियों से संबंधित किसी भी असहमति के कारण नहीं था। 1 दिसंबर, 2025 से निदेशक मंडल का आकार नौ सदस्यों का रह जाएगा और श्रेणी-3 के निदेशकों की कुल संख्या घटाकर दो सदस्य कर ​दी जाएगी।’ 

Also Read: भारत पर कोका-कोला की बड़ी नजर, कहा: यहां लंबे समय तक बनी रहेंगी खपत और निवेश की संभावनाएं

 

ऑस्टिन मई 2021 से निदेशक मंडल की सदस्य और प्रमुख स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा ऑस्टिन क्राउडस्ट्राइक और वेरिजोन के निदेशक मंडल में भी कार्यरत हैं, जहां वह ऑडिट समितियों की अध्यक्ष हैं। 

First Published : September 5, 2025 | 10:29 PM IST