देश की सबसे बड़ी निजी जहाजरानी कंपनी, ग्रेट इस्टर्न शिपिंग (जीई शिपिंग) का शुद्ध मुनाफा बीती तिमाही में 16.49 फीसदी गिरकर 250.05 करोड़ रुपये रह गया है।
साथ ही, कंपनी की कुल कमाई भी बीती तिमाही में 31.83 फीसदी गिरकर 534.25 करोड़ रुपये रह गई है। तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से किराए और चार्टर की कीमतों में गिरावट आई है। इस कारण कंपनी की कमाई में भी गिरावट आई है। इस दौरान कंपनी के खर्च भी 15.1 फीसदी गिरकर 295.75 करोड़ रुपये गए हैं।
