facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Gautam Adani की कंपनी गैस यूनिट के लिए लेगी विदेशी बैंकों से उधार, 60 करोड़ डॉलर जुटाने की है योजना

अदाणी टोटल धामरा एलएनजी टर्मिनल (Dhamra LNG Terminal Pvt. Ltd) के लिए यह रकम जुटाना चाहती है। लोन की अवधि तीन से पांच साल तक हो सकती है।

Last Updated- May 06, 2024 | 1:53 PM IST
Gautam Adani got a big shock, dropped 3 places in the Forbes Billionaires list, his wealth decreased so much in one day

Dhamra LNG Terminal: एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड (Adani Total Pvt) अपनी गैस यूनिट के लिए 60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी विदेशी बैंकों से फंड के लिए बातचीत कर रही है, ताकि उसकी गैस यूनिट के लिए मौजूदा डेट को रीफाइनैंस किया जा सके।

ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि अदाणी टोटल धामरा एलएनजी टर्मिनल (Dhamra LNG Terminal Pvt. Ltd) के लिए यह रकम जुटाना चाहती है। लोन की अवधि तीन से पांच साल तक हो सकती है, जिसकी कीमत सिक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंसिंग दर (Secured Overnight Financing Rate) से जुड़ी हो सकती है।

पोर्ट से लेकर पावर सेक्टर तक बिजनेस करने वाली कंपनी क्रेडिट एग्रीकोल (Credit Agricole), DBS Bank Ltd, BNP Paribas, Mitsubishi UFJ Financial Group Inc. और Mizuho Bank Ltd से बातचीत कर रही है। उधारी की यह प्रक्रिया अगले 2 महीने में पूरी हो सकती है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद भरोसा जीतना चाहता है Adani Group

गौरतलब है कि पिछले साल की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से यह अदाणी समूह निवेशकों का भरोसा दोबारा हासिल कर रहा है। मार्च में, समूह ने शॉर्टसेलर संकट के बाद अपनी पहली पब्लिक बॉन्ड बिक्री के लिए मजबूत मांग देखी।

सरकार बढ़ाना चाह रही LNG आयात

अदाणी टोटल, अदाणी और टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) का एक बराबर हिस्सेदारी वाला जॉइंट वेंचर है। केंद्र सरकार अपने एनर्जी मिक्स में नेचुलर गैस की हिस्सेदारी को 2030 तक लगभग 7 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने के लिए LNG आयात करने की देश की क्षमता को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। यह कदम कोयले और तेल जैसे गंदे जीवाश्म ईंधन (fossil fuels) पर निर्भरता को कम करने में मदद करने के लिए है।

First Published - May 6, 2024 | 1:49 PM IST

संबंधित पोस्ट