facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Gautam Adani ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे, फिर बने एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति

Gautam अदाणी ने करीब 5 महीने बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ दिया। 109 अरब डॉलर की हैसियत के साथ अंबानी की रैंक 12वीं है।

Last Updated- June 02, 2024 | 9:31 PM IST
Gautam Adani

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) 111 अरब डॉलर की हैसियत के साथ एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स से यह जानकारी मिली। शुक्रवार को समूह के शेयरों में 14 फीसदी तक की उछाल के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

इसके साथ ही अदाणी ने करीब 5 महीने बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ दिया। 109 अरब डॉलर की हैसियत के साथ अंबानी की रैंक 12वीं है।

जनवरी में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी के शेयरों में गिरावट के कारण अंबानी ने अदाणी को पीछे छोड़ा था। साल 2024 में अब तक अदाणी की हैसियत 26.8 अरब डॉलर बढ़ी है, वहीं अंबानी की हैसियत में 12.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

पिछले हफ्ते अदाणी ने अपने समूह के भविष्य को लेकर आशावाद जताया था और कहा था कि आगे उसके अच्छे दिन हैं। उन्होंने कहा था कि आने वाला समय में असाधारण संभावनाएं हैं और मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि आज अदाणी समूह पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत है।

साल 2023 अदाणी समूह के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। सर्वोच्च न्यायालय ने एक समिति को हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आरोपों की जांच का आदेश दिया। इस रिपोर्ट से पहले अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर थे लेकिन समूह के शेयरों की काफी बिकवाली के कारण उनकी रैंकिंग में तेजी से गिरावट आई ।

हालांकि बाद में बजार नियामक सेबी ने अदाणी समूह की जांच पूरी की और कहा कि और जांच की दरकार नहीं है। सेबी ने कहा कि जांच में वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के तहत अभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं, जिनकी हैसियत 207 अरब डॉलर है। उनके बाद ईलॉन मस्क और जेफ बेजोस का स्थान है जिनकी हैसियत क्रमश: 203 व 199 अरब डॉलर है।

First Published - June 2, 2024 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट