भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India Ltd) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (fy24q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 33.27 फीसदी के साथ 3,206.8 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) हुआ है।
बता दें कि पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में कंपनी को 2,406.1 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ था।
मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी चालू वित्त वर्ष की तिमाही के दौरान ऑपरेशन से इनकम 14.56 फीसदी बढ़कर 33,512.8 करोड़ रुपये हो गई। जबकि, FY23Q3 में यह 29,251.1 करोड़ रुपये थी।
Maruti का FY24Q3 में ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 14.4 फीसदी बढ़कर 31,860 हो गया है। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने ऑपरेशन से रेवेन्यू 27,849.2 करोड़ रुपये दर्ज किया था।
Q3FY24 के लिए Ebitda 11.7 फीसदी के मार्जिन के साथ दिसंबर तिमाही के लिए 3,908 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान 5,01,207 वाहनों की बिक्री की, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7.6 फीसदी ज्यादा है। FY23Q3 में कंपनी ने 4,65,911 वाहन बेचे थे। हालांकि, तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो कंपनी की वाहन बिक्री में 9.2 फीसदी की कमी आई है। पिछली तिमाही (FY24Q2) में इसने 5,52,055 वाहन बेचे थे।
MSIL ने SUV सेगमेंट की सबसे ज्यादा कारें बेची है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस बिक्री की वजह से ही कंपनी को करीब 21 फीसदी का मार्केट शेयर हासिल करने में मदद मिली।
साथ ही CNG कारों को बेचने के मामले में कंपनी ने दिसंबर तिमाही में एक और रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने 1,27,000 से ज्यादा CNG कारें बेचकर तिमाही आधार पर (QoQ) सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की।
सबसे ज्यादा वाहनों का हुआ निर्यात
कंपनी ने दिसंबर तिमाही में QoQ के हिसाब से सबसे ज्यादा वाहनों का निर्यात (Export) दर्ज किया। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 71,000 वाहनों का निर्यात किया। कैलेंडर वर्ष 23 (CY2023) की बात करें तो भी कंपनी ने सबसे ज्यादा वाहनों का निर्यात कर रिकॉर्ड तोड़ा है। कैलेंडर वर्ष 23 में कंपनी ने 2,69,000 से ज्यादा वाहनों का निर्यात किया है।
Maruti Suzuki के रिजल्ट्स आने के बाद शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। BSE पर 2:47 बजे कंपनी के शेयर 1.93 फीसदी की उछाल के साथ 10149.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।