मारुति सुजुकी ने बड़ा एलान किया है। कंपनी अब फ्यूल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने के अलावा नए सिलेंडर वाली गाड़ियां भी बनाने कि प्लानिंग कर रही है।
बता दें कि वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में 2025 में अपना पहला ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की घोषणा की थी। इसके बाद अब कंपनी ने अगले साल यानी 2023 तक सभी वाहनों को E20 यानी 20 फीसदी इथेनॉल से तैयार करने की बारे में कहा है।
बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को अप्रैल 2023 से 20 फीसदी इथेनॉल फ्यूल पर चलने वाले इंजनों को तैयार करने पर फोकस किया है।
भारत सरकार का ऐसा मानना है कि E20 वाली गाड़ियों से देश में कार्बन के कारण बढ़ रहे प्रदूषण में कटौती होगी। बता दें कि सरकार का ऐसा करने के पीछे उद्देशय है कि 2070 तक कार्बन के कारण हो रहे प्रदूषण को खत्म किया जा सके।
मारुति सुजुकी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर सीवी रमन ने भी कहा है कि कंपनी साल 2023 तक अपने वाहनों को E20 यानी 20 फीसदी इथेनॉल से तैयार हुए फ्यूल से चलाएगी।