भारत की प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance Company ) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (Q2F24) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि उसने मुनाफे में 15.5% की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने कहा कि हाई वैल्यू वाले जीवन बीमा पर टैक्सेशन में वृद्धि के बावजूद प्रीमियम कलेक्शन में वृद्धि हुई, जिसकी वजह से उसे मुनाफा देखने को मिला। यह जानकारी रॉयटर्स ने दी।
एक्सचेंज फाइलिंग में इंश्योरेंस कंपनी ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का कर पश्चात लाभ (PAT) बढ़कर 3.77 बिलियन रुपये (45.30 मिलियन डॉलर) हो गया, जो एक साल पहले 3.26 बिलियन रुपये था।
इसका कुल सालाना प्रीमियम के समान ही , बीमा बिक्री का बारीकी से देखा जाने वाला मापन, वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली छमाही के दौरान 9% बढ़ गया।
बीमा कंपनी ने 30 सितंबर को समाप्त छमाही के लिए ओवरऑल इंडस्ट्री के 8% की वृद्धि के मुकाबले इंडिविजुअल प्रीमियम में 10% की वृद्धि दर्ज की।
दोपहर 02:40 बजे HDFC Life के शेयर 0.11% बढ़कर 625.4 रुपये पर थे। सितंबर तिमाही के दौरान स्टॉक 2.1% गिर गया।
विश्लेषकों का मानना है कि बीमाकर्ता की वृद्धि प्रोडक्ट इनोवेशन, एक डाइवर्सिफाइड डिस्ट्रीब्यूशन चैनल और उसके पैरेंट कंपनी, HDFC Bank के मजबूत समर्थन की वजह से देखने को मिली है।
कंपनी के नए बिजनेस की वैल्यू , जो नए प्रीमियम से अपेक्षित लाभ को मापती है, वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के दौरान 10% बढ़ गई।
जेफरीज के विश्लेषकों ने कहा कि उसकी पैरेंट कंपनी के साथ बिक्री साझेदारी से प्रीमियम में वृद्धि में मदद मिली है।
इस पार्टनरशिप ने वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के लिए HDFC Life के डिस्ट्रीब्यूशन मिक्स में 65% का योगदान दिया।
इस वित्तीय वर्ष से हाई वैल्यू वाले जीवन बीमा पर टैक्स इंसेंटिव वापस लेने की सरकार की योजना के बावजूद तिमाही लाभ में वृद्धि हुई।
फिर भी, सितंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय में 12.6% की वृद्धि देखी गई।
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि जीवन बीमा कंपनियों में HDFC Life और उसकी समकक्ष SBI Life ने सितंबर में लगातार तीसरे महीने अन्य प्राइवेट कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।