facebookmetapixel
Visa फ्लेक्स जल्द ही भारत में आएगा, एक ही कार्ड से डेबिट और क्रेडिट दोनों का मिलेगा लाभबिकवाली और आयातकों की मांग से रुपया डॉलर के मुकाबले 91.96 पर, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनीIndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे पर पड़ा भारी असर, लाभ 91% घटकर ₹128 करोड़ पर पहुंचाविदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्जपेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड खत्म होने से फिनटेक फर्मों के राजस्व पर मामूली असर भारत ब्राजील से तेल की खरीद दोगुनी करेगा, BPCL-पेट्रोब्रास 78 करोड़ डॉलर के समझौते पर करेंगे हस्ताक्षरअमीर निवेशकों की पसंद बने AIF, निवेश प्रतिबद्धता 16 लाख करोड़ रुपये के पारमुक्त व्यापार समझौते के करीब भारत और यूरोपीय यूनियन, 27 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलानभू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना, चांदी और प्लैटिनम रिकॉर्ड स्तर परमुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते पर

Foxconn तमिलनाडु में करेगी ₹15,000 करोड़ का निवेश; 14,000 नई नौकरियों के बनेंगे मौके, AI-आधारित मैन्युफैक्चरिंग पर जोर

नए निवेश मुख्य रूप से AI आधारित एडवास टेक ऑपरेशंस, वैल्यू एडेड मैन्युफैक्चरिंग के अगले चरण, और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) इंटीग्रेशन में होंगे

Last Updated- October 13, 2025 | 3:17 PM IST
TN Foxconn
फॉक्सकॉन के उच्च अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चेन्नई में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की।

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन (Foxconn Group) तमिलनाडु में करीब 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। राज्य में अपने अगले चरण के विस्तार में कंपनी 14,000 नई नौकरियों के अवसर पैदा करेगी। यह नौकरियां हाई वैल्यू इंजीनियरिंग से जुड़ी होंगी। राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने सोमवार को यह जानकारी दी। नए निवेश मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित एडवांस टेक ऑपरेशंस, वैल्यू एडेड मैन्युफैक्चरिंग, और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) इंटीग्रेशन में होंगे।

एक सूत्र ने पुष्टि की कि फॉक्सकॉन समूह यह निवेश कई स्थानों पर करेगा। ताइवान की इस प्रमुख कंपनी के उच्च अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चेन्नई में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की और भारत में पहली बार फॉक्सकॉन डेस्क (Foxconn Desk) स्थापित करने की घोषणा की। यह डेस्क गाइडेंस ​तमिलनाडु (राज्य की निवेश प्रोत्साहन नोडल एजेंसी) में स्थापित होगी, ताकि  प्रोजेक्ट में तेज समन्वय, निवेशक सुविधा और मिशन-मोड पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

राजा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “फॉक्सकॉन ₹15,000 करोड़ का निवेश और 14,000 हाई-वैल्यू नौकरियों का वादा करती है! इंजीनियर तैयार हो जाएं!” कंपनी iPhone निर्माण के लिए जानी जाती है और इसके क्लाइंट में Apple, Google, Sony, Amazon, Dell, Microsoft, Cisco और Intel शामिल हैं।

फॉक्सकॉन के सीनियर ग्लोबल एग्जीक्यूटिव और भारत प्रतिनि​धि रॉबर्ट वू ने तमिलनाडु के गवर्नेंस मॉडल, सक्रिय औद्योगिक नीतियों और विश्व-स्तरीय टैलेंट पूल में अपना भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस चलाने के लिए अनुकूल सुविधा और भविष्य को ध्यान को रखकर बनाई गई नीतियों के चलते फॉक्सकॉन ने अगले फेज के लिए भारत में इस राज्य को प्राथमिकता दी है। इसमें बैटरी तकनीक और AI-आधारित मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम जैसे रणनीतिक क्षेत्र शामिल हैं।

सबसे बड़े निवेश में से एक

यह निवेश हाल के समय में भारत में समूह की ओर से किये गए सबसे बड़े निवेशों में से एक माना जा रहा है। फॉक्सकॉन के हाल के प्रमुख निवेशों में उत्तर प्रदेश में HCL‑Foxconn JV से सेमीकंडक्टर आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (OSAT) यूनिट और कर्नाटक में Devanahalli यूनिट से iPhone 17 का उत्पादन शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में यूनिट के 2027 में चालू होने की संभावना है। राजा ने कहा, “यह भारत में पहली फॉक्सकॉन डेस्क है और यह सुविधा और मिशन-मोड एग्जीक्यूशन सुनिश्चित करेगी।”

फॉक्सकॉन के साथ भागीदारी मील का पत्थर

सरकार ने कहा कि यह बैठक फॉक्सकॉन और तमिलनाडु के बीच रणनीतिक भागीदारी में एक नया मील का पत्थर है, और राज्य को विश्व स्तरीय हाई वैल्यू मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपोर्ट और इंजीनियरिंग इनोवेशन सेंटर के रूप में स्थापित करने को मजबूत करती है।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने फॉक्सकॉन की ओर से लगातार किये जा रहे विस्तार का स्वागत किया। उन्होंने राज्य की इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट की सिंगल-विंडो निवेश सिस्टम, टैलेंट को आगे लाने की भागीदारी और नए फॉक्सकॉन डेस्क को पूरी तरह सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होंने दोहराया कि सरकार तमिलनाडु को विश्वस्तरीय इलेक्ट्रॉनिक्स और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो अंतरराष्ट्रीय वैल्यू चेन के साथ पूरी तरह इंटीग्रेट हो।

First Published - October 13, 2025 | 2:49 PM IST

संबंधित पोस्ट