ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन ने एचसीएल ग्रुप के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 424 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है। आधिकारिक नोट और सूत्रों के अनुसार, फॉक्सकॉन ने इस जॉइंट वेंचर (JV) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 312 करोड़ रुपये में खरीदी है।
फॉक्सकॉन ने एक नोट में बताया कि अगर अतिरिक्त 112 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाए, तो कुल निवेश 424 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। फिलहाल, इस जॉइंट वेंचर का नाम तय नहीं हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, यह निवेश भारत में बनने वाले फॉक्सकॉन-एचसीएल ओएसएटी (आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट) संयंत्र के लिए किया जा रहा है।
फॉक्सकॉन ने पहले अपनी सहायक कंपनी बिग इनोवेशन होल्डिंग्स के माध्यम से इस जॉइंट वेंचर में 246 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसे बाद में फॉक्सकॉन हों हाय टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए बढ़ाकर 312 करोड़ रुपये किया गया।
अगस्त 2024 तक फॉक्सकॉन ने भारत में 1.4 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है, और उसका कारोबार 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। फॉक्सकॉन के भारत में 48,000 कर्मचारी हैं।
कंपनी पहले से ही भारत में आईफोन का निर्माण कर रही है और देश में अपने निवेश को बढ़ाते हुए कर्नाटक में एक और बड़ा यूनिट स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। इसके अलावा, फॉक्सकॉन भारत में इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी निर्माण संयंत्र भी स्थापित करने की योजना बना रही है।
फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु के डोड्डाबल्लापुर और देवनहल्ली तालुक के आईटीआईआर औद्योगिक क्षेत्र में 300 एकड़ जमीन खरीदी है। इस परियोजना में 22,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इससे 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। (PTI के इनपुट के साथ)