भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज अगस्त में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 2.98 अरब डॉलर पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:06 PM IST

भारतीय कॉरपोरेट जगत का विदेशी वाणिज्यिक कर्ज (FCB) इस साल अगस्त में लगभग 4.6 प्रतिशत बढ़कर 2.98 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। 

अगस्त 2021 में भारतीय कंपनियों की विदेशी वाणिज्यिक उधारी 2.85 अरब डॉलर थी। इस साल अगस्त में जुटाए गए कुल कर्ज में से 2.47 अरब डॉलर विदेशी स्रोतों से स्वत: मंजूर मार्ग से जुटाए गए। जबकि 50.27 करोड़ डॉलर से अधिक राशि की रुपये वाले बॉन्ड (RDB) या मसाला बॉन्ड जारी कर जुटाई गई। 

कर्ज जुटाने वाली कंपनियों में HDFC लिमिटेड 1.1 अरब डॉलर, एफएस इंडिया सोलर वेंचर्स ने नई परियोजना के लिए 50 करोड़ डॉलर, फुलरटोन इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड ने 35 करोड़ डॉलर का और टोयोटा फाइनेंशियल सर्विसेज ने पांच करोड़ डॉलर का ऋण जुटाया।

कर्ज जुटाने वाली अन्य कंपनियां हैं, IFL Finance (5 करोड़ डॉलर), टाटा सिया एयरलाइंस (3.6 करोड़ डॉलर), फ्लेंडर ड्राइव्ज (3.13 करोड़ डॉलर) और हुंदै ट्रांसिस इंडिया (2.33 करोड़ डॉलर)।

First Published : October 5, 2022 | 5:10 PM IST