कंपनियां

Ford Motor ने 85,000 कारों को वापस बुलाया, इंजन में आग लगने का खतरा

यह समस्या विशेष रूप से उन एक्सप्लोरर एसयूवी में पाई गई है जो साल 2020 से 2022 के बीच बनाई गई थीं

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- August 16, 2024 | 6:53 PM IST

फोर्ड मोटर कंपनी ने सुरक्षा कारणों से लगभग 85,000 एक्सप्लोरर एसयूवी वाहनों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इन गाड़ियों में विशेष रूप से पुलिस के उपयोग के लिए बनाए गए ‘पुलिस इंटरसेप्टर यूटिलिटी’ पैकेज शामिल हैं।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इन गाड़ियों में इंजन में आग लगने का खतरा पाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर गाड़ी का इंजन खराब हो जाता है, तो इंजन का तेल और पेट्रोल इंजन के अंदरूनी हिस्सों में फैल सकता है। यह तरल पदार्थ इंजन या निकास पाइप जैसे गर्म हिस्सों के पास जमा हो सकते हैं, जिससे आग लगने की आशंका बढ़ जाती है।

यह समस्या विशेष रूप से उन एक्सप्लोरर एसयूवी में पाई गई है जो साल 2020 से 2022 के बीच बनाई गई थीं, और जिनमें 3.3 लीटर का हाइब्रिड या पेट्रोल इंजन लगा हुआ है।

ये समस्या उन एक्सप्लोरर एसयूवी में है जिन्हें पुलिस के इस्तेमाल के लिए खास तौर पर बनाया गया है, जिन्हें ‘पुलिस इंटरसेप्टर यूटिलिटी’ पैकेज कहते हैं। कंपनी जल्द ही उन लोगों को सूचना देगी जिनकी गाड़ियां इस समस्या से प्रभावित हैं। इन लोगों को अपनी गाड़ी को फोर्ड डीलर्स के पास ले जाना होगा जहां गाड़ी की जांच और मरम्मत की जाएगी। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published : August 16, 2024 | 6:53 PM IST