facebookmetapixel
मसाला बॉन्ड मामला: ED ने केरल CM विजयन और पूर्व मंत्री इसाक को भेजा ₹466 करोड़ का कारण बताओ नोटिसMeesho IPO vs Vidya Wires IPO vs Aequs IPO: 3 दिसंबर से लगा सकेंगे बोली, ग्रे मार्केट में कौन मार रहा बाजी ?नवंबर में भारत का मैन्युफैक्चरिंग PMI फिसलकर 56.6 पर, US टैरिफ का दिखा असरकमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें घटीं, दिसंबर से ₹10 सस्ता; जेट ईंधन हुआ महंगाGold and Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना फिर 1.30 लाख रुपये के पारमिड–स्मॉल कैप या लार्ज कैप? एक्सपर्ट्स ने बताया ‘सेंटा रैली’ के दौरान कहां लगाएं पैसाभारत को चाहिए ‘ग्रीन फाइनेंस इंस्टिट्यूशन’, CII ने बजट से पहले रखी बड़ी मांगCBIC के नए मुखिया बने विवेक चतुर्वेदी, बजट और कर सुधारों की कमान संभालेंगेबैंकिंग सेक्टर में हलचल: बंधन बैंक बेच रहा ₹7,000 करोड़ का बैड MFI कर्जउभरते बाजारों की इक्विटी और खास तौर से भारत पिछड़ा: प्रवीण जगवानी

Flutura-Accenture Deal : फ्लुचुरा का अधिग्रहण कर रही एक्सेंचर, सौदे की शर्तों का नहीं किया खुलासा

Last Updated- March 21, 2023 | 10:34 PM IST
Flutura-Accenture Deal: Accenture acquiring Flutura, did not disclose the terms of the deal
BS

एनवाईएसई पर सूचीबद्ध आईटी फर्म एक्सेंचर (Accenture) ने आज औद्योगिक कृत्रिम मेधा (AI) कंपनी फ्लुचुरा (Flutura) का अधिग्रहण करने की घोषणा की। इसका मुख्यालय बेंगलूरु में है। सौदे की वित्तीय जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।

यह भारत में डेटा और AI क्षेत्र में एक्सेंचर का तीसरा अधिग्रहण होगा क्योंकि यह डेटा और AI क्षमताओं का निर्माण कर रही है। इसने वर्ष 2021 और वर्ष 2020 में भारत की स्थित ब्रिजी2आई और बाइट प्रोफेसी का अधिग्रहण किया था। पिछले साल इसने जापान में डेटा साइंस कंपनी एलबर्ट का अधिग्रहण किया था।

हाल में AI क्षेत्र में किए गए अधिग्रहणों में ऑस्ट्रेलिया की एनालिटिक्स8, फ्रांस की सेंटेलिस, स्पेन की प्रागसिस बिडूप, ब्रिटेन की मुडैनो तथा अमेरिका की क्लैरिटी इनसाइट्स, एंड-टु-एंड एनालिटिक्स और कोर कॉम्पिट का अधिग्रहण शामिल है।

फ्लुचुरा औद्योगिकी संयंत्रों, रिफाइनरियों और आपूर्ति श्रृंखलाओं के प्रदर्शन में इजाफा करने के लिए एक्सेंचर की औद्योगिक AI सेवाओं को मजबूत करेगी, साथ ही ग्राहकों को उनके शुद्ध शून्य लक्ष्यों को तेजी से पूरा करने में सक्षम होगी। कंपनी ने कहा कि एक्सेंचर ऊर्जा, रसायन, धातु, खनन और फार्मास्युटिकल उद्योगों के ग्राहकों के लिए फ्लुचुरा की क्षमताओं का उपयोग करने की योजना बना रही है।

फ्लुचुरा में 110 ऐसे पेशेवर हैं, जिन्हें विनिर्माताओं और अन्य परिसंपत्ति-गहन कंपनियों के लिए औद्योगिक डेटा विज्ञान सेवाओं में विशेषज्ञता प्राप्त हैं। इसका AI प्लेटफॉर्म एडवांस्ड एनालिटिक्स के लिए स्वयं-सेवा समाधान प्रदान करता है।

First Published - March 21, 2023 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट