कंपनियां

Flipkart: बड़े शहरों में फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक्स बिक्री बढ़ी

फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स श्रेणियों में महंगे सामान की मांग दोगुनी, बड़े शहरों के उपभोक्ता कर रहे अपग्रेड

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- June 13, 2024 | 10:26 PM IST

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक्स श्रेणियों में महंगे सामान की मांग पिछले साल के मुकाबले दोगुनी होती नजर आई है। इसका मुख्य कारण बड़े शहरों के वे उपभोक्ता हैं, जो अपग्रेड चाह रहे हैं।

कंपनी के एक अधिकारी ने यह खुलासा किया। फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष (इलेक्ट्रॉनिक्स) जगजीत हरोडे ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया ‘अन्य श्रेणियों की तुलना में हम प्रीमियम श्रेणी में तेज वृद्धि देख रहे हैं। बड़े शहरों के उपभोक्ता तेजी से बेहतर स्पेसिफिकेशन वाली डिवाइस चुन रहे हैं। प्रीमियम की वृद्धि अन्य श्रेणियों से दोगुनी से ज्यादा बढ़ गई है।’

कंपनी को लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) और गेमिंग डिवाइस जैसी श्रेणियों में दमदार इजाफा नजर आ रहा है जबकि वियरेबल उपकरणों की श्रेणी में गिरावट देखी गई है। महानगरों में ज्यादा स्पेसिफिकेशन चाहने वाले उपभोक्ता खास तौर पर पीसी की मूल्य वृद्धि में योगदान कर रहे हैं। हरोडे ने पुष्टि करते हुए कहा, ‘हालांकि पीसी बाजार अपेक्षाकृत स्थिर रहा है लेकिन हमारी वृद्धि पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। हम लगातार इजाफे का मजबूत पथ देख रहे हैं।’

हालांकि बड़े शहरों के उपभोक्ता इस अपग्रेड बाजार में वृद्धि के चालक रहे हैं, लेकिन कंपनी मझोले शहरों और उससे छोटे बाजारों में भी किफायती श्रेणी के पीसी की मांग देख रही है। हरोडे ने कहा, ‘इस रुख को पहचानने तथा मझोले शहरों और उससे छोटे बाजारों में विस्तार करने की हमारी क्षमता सफल साबित हो रही है, जिसने पिछले 18 महीने में फ्लिपकार्ट पर अधिक वृद्धि दर में योगदान दिया है।’

उन्होंने कहा कि 5जी की वजह से इन क्षेत्रों में बढ़ती कनेक्टिविटी के साथ-साथ बैंक ऑफर जैसे किफायती विकल्प इस वृद्धि को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके अलावा ओवर-द-टॉप सामग्री की बढ़ती खपत ने टैबलेट और लैपटॉप जैसे सामान की बिक्री को बढ़ावा दिया है। फ्लिपकार्ट की 60 प्रतिशत से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स बिक्री मझोले और इससे छोटे बाजारों से होती है। इस श्रेणी की पूर्ति के लिए फ्लिपकार्ट अपने टेक्नोलॉजी हिस्से में निवेश कर रही है।

First Published : June 13, 2024 | 10:26 PM IST